सूचना मिली थी कि बन्नी गांव के कुछ युवक अवैध हथियार के साथ देखे गए हैं. इस आधार पर पुलिस ने तत्काल छापेमारी करते हुए सईद मीर के पुत्र अरशद और सिद्दी राम के पुत्र धनजी राम को पकड़ लिया.
![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- बक्सर के बन्नी गांव में छापेमारी, हथियार बरामद
- पूछताछ के बाद भेजे गए जेल, आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के धनसोई थाना क्षेत्र से रविवार की देर शाम सनसनीखेज खबर सामने आई है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों को देसी कट्टे के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक किसी वारदात की फिराक में थे या फिर किसी साजिश का हिस्सा—इसकी जांच में पुलिस जुट गई है. फिलहाल पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह को सूचना मिली थी कि बन्नी गांव के कुछ युवक अवैध हथियार के साथ देखे गए हैं. इस आधार पर पुलिस ने तत्काल छापेमारी करते हुए सईद मीर के पुत्र अरशद और सिद्दी राम के पुत्र धनजी राम को पकड़ लिया. तलाशी में उनके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ.
थानाध्यक्ष ने बताया कि शुरू में दोनों युवक बरगलाने की कोशिश करते रहे, लेकिन सख्ती के बाद टूट गए और हथियार को लेकर कई अहम जानकारियां साझा कीं. फिलहाल पुलिस यह जानने में जुटी है कि कट्टा कहां से आया, किस उद्देश्य से रखा गया था और इसके पीछे कोई गिरोह तो नहीं है.
पुलिस दोनों युवकों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है. हथियार तस्करी और संभावित अपराध की आशंका को देखते हुए जांच को और तेज कर दिया गया है.
0 Comments