आगामी 27 जुलाई को बक्सर में प्रस्तावित यात्रा की रूपरेखा तैयार की गई, जिसमें दिल्ली और पंजाब में पार्टी द्वारा किए गए जनहितकारी कार्यों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने की रणनीति बनाई गई.
![]() |
बैठक करते नेता |
- 27 जुलाई को बक्सर आएंगे प्रदेश प्रभारी अजेश यादव और राकेश यादव
- जनहित कार्यों की जानकारी के लिए शुरू हो रही है यात्रा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आम आदमी पार्टी की 'केजरीवाल जनसंपर्क यात्रा' को लेकर रविवार को बक्सर में जिला स्तर पर तैयारी बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा ने की. इस दौरान आगामी 27 जुलाई को बक्सर में प्रस्तावित यात्रा की रूपरेखा तैयार की गई, जिसमें दिल्ली और पंजाब में पार्टी द्वारा किए गए जनहितकारी कार्यों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने की रणनीति बनाई गई.
बैठक में बताया गया कि 27 जुलाई को बिहार प्रदेश प्रभारी अजेश यादव, सह प्रभारी अभिनव राय, प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव समेत कई वरिष्ठ नेता बक्सर दौरे पर रहेंगे. जनसंपर्क यात्रा के माध्यम से बिहार के लोगों को यह बताया जाएगा कि कैसे आम आदमी पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसे बुनियादी मुद्दों पर दिल्ली और पंजाब में प्रभावशाली कार्य किया है.
इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अधिवक्ता शुभम उपाध्याय, जिला महासचिव रंजीत कुमार, जिला उपाध्यक्ष रवि यादव, जिला सचिव गोविंद यादव, शशिकांत पांडेय, जिला संयुक्त सचिव शिवजी चौरसिया, प्रवक्ता जयशंकर मिश्र, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी रवीश कुमार, कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, बक्सर विधानसभा अध्यक्ष कैप्टन धर्मराज सिंह यादव, राजपुर विधानसभा संगठन मंत्री सुनील कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
सभी ने अपने विचार रखे और यात्रा को सफल बनाने के लिए अपने-अपने स्तर से सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया.
0 Comments