कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने की जबकि संचालन डिप्टी डायरेक्टर पेंशन ललन मिश्रा ने किया. समारोह में मिलिट्री स्कूल चैल में चयनित मास्टर अविनाश कुमार यादव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. अविनाश, सूबेदार मिथिलेश कुमार यादव के पुत्र हैं.
![]() |
सम्मान प्राप्त करते मास्टर अविनाश |
- पूर्व सैनिक संघ कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन
- पत्रकारों व शिक्षकों के साथ संघ अध्यक्ष को भी किया गया सम्मानित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ जिला बक्सर के कार्यालय में शनिवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने की जबकि संचालन डिप्टी डायरेक्टर पेंशन ललन मिश्रा ने किया. समारोह में मिलिट्री स्कूल चैल में चयनित मास्टर अविनाश कुमार यादव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. अविनाश, सूबेदार मिथिलेश कुमार यादव के पुत्र हैं.
इस अवसर पर अविनाश को सम्मानित करने के साथ-साथ उनके शिक्षक अरविंद कुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया. अरविंद सिंह का कोचिंग संस्थान "सैनिक ट्यूटोरियल" के नाम से संचालित होता है. साथ ही बक्सर के पत्रकारों को भी उनके-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान प्रदान किया गया.
कार्यक्रम में डुमरांव अनुमंडल की ओर से पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह को संगठन के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करने एवं ई डब्ल्यू एस डिफेंस सेक्रेट्री डॉ. नितिन चंद्रा के सफल बक्सर दौरे के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. नित्यम चंद्रा (एमबीबीएस, जनरल फिजिशियन) रहे. उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने यह भी कहा कि बक्सर जैसे शहर में सस्ती और उत्तम इलाज व्यवस्था उपलब्ध कराना उनका प्राथमिक उद्देश्य है. बता दें कि डॉ. नित्यम चंद्रा, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अखौरी के नाती और आईएएस अधिकारी डॉ. नितिन चंद्रा के पुत्र हैं.
अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने कहा कि अविनाश की यह सफलता उनके कठिन परिश्रम और संकल्प का परिणाम है. आज के भौतिक युग में सीमित संसाधनों के बावजूद राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा पास करना उनके दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाता है. उन्होंने यह भी बताया कि डिफेंस सेक्रेट्री के प्रयास से चयनित बस अड्डा के समीप सैनिक भवन हेतु भूमि आवंटन की प्रक्रिया आगे बढ़ी है. इस भवन में ईसीएचएस, सीएसडी कैंटीन, सैनिक कल्याण केंद्र और सैनिक विश्राम गृह की व्यवस्था एक ही छत के नीचे की जाएगी.
अनुमंडल अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने कहा कि अविनाश अभी से एक सैन्य अधिकारी की तरह खुद को तैयार कर रहे हैं. उनका भविष्य उज्ज्वल है और वे निश्चित रूप से समाज व देश का नाम रोशन करेंगे.
कार्यक्रम में पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, कैप्टन धर्मराज सिंह, इंटरनेशनल स्विमर कैप्टन विजेंद्र राय, ददन सिंह, मिथिलेश सिंह, विपिन बिहारी (चक्की अध्यक्ष), सूबेदार मेजर जेपी सिंह, इटाढ़ी प्रखंड अध्यक्ष कैप्टन संतोष सिंह, पेंशन डायरेक्टर राजबली सिंह, तारा बाबू, शिवमंगल सिंह (कोषाध्यक्ष), आर एन मिश्रा (उपसभापति), दया शंकर यादव, जयप्रकाश प्रसाद, अवध यादव, सी पी पाठक, राजेश्वर सिंह, जगदीश सिंह (नवानगर अध्यक्ष), जयराम सिंह, शिवमुनि राय, सुभाष यादव, हृदयनारायण, जनार्दन सिंह, नारद मुनि सिंह, राम इकबाल, पारस नाथ राय, सुरेंद्र सिंह, मोहन यादव, सुभाष मिश्रा, सुरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों पूर्व सैनिकों व गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही.
वीडियो :
0 Comments