डॉ. राजेश मिश्रा की जन चौपाल : स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार पर केंद्रित रहा संवाद

रोगी कल्याण समिति के सदस्य के रूप में अपनी जिम्मेदारी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता है.

ग्रामीणों से बातचीत करते डॉक्टर राजेश मिश्रा









                                           




  • बलुआ गांव में जुटी भीड़, बोले- लक्ष्य सिर्फ प्रचार नहीं, सेवा है
  • पटना से लौटते ही जनता के बीच पहुंचे भाजपा नेता

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के कमरपुर पंचायत के बलुआ गांव में बुधवार को भाजपा नेता एवं चर्चित चिकित्सक डॉ. राजेश मिश्रा ने जन चौपाल का आयोजन किया. इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित किया.

जन चौपाल को संबोधित करते हुए डॉ. मिश्रा ने कहा, "मैं कभी अपना प्रचार नहीं करता, जहां भी जाता हूं, वहां स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की बात करता हूं. मेरा उद्देश्य राजनीति में पद पाना नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाना है." उन्होंने कहा कि आज के समय में अगर कोई युवाओं और किसानों का सच्चा हितैषी है, तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए की सरकार है.

बता दें कि इससे पहले डॉ. मिश्रा पटना स्थित भाजपा कार्यालय में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से भी मिले थे. पटना से लौटने के बाद वे तुरंत क्षेत्र में सक्रिय हो गए और आम लोगों के बीच केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को साझा कर रहे हैं.

उन्होंने स्पष्ट किया कि विधानसभा की सीट प्राप्त करना उनका लक्ष्य नहीं है, बल्कि पार्टी के द्वारा सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करना उनका उद्देश्य है. रोगी कल्याण समिति के सदस्य के रूप में अपनी जिम्मेदारी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता है.

जन चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. उपस्थित प्रमुख लोगों में हृदय नारायण उपाध्याय, अयोध्या प्रसाद, श्रीमन नारायण, श्रीकांत पांडेय, लोरिक पासवान, बिजेंद्र उपाध्याय, शिवबालक पाल, अभय नारायण उपाध्याय, महेश पाल, जगदीश शर्मा और मोतीलाल गोंड समेत कई ग्रामीण शामिल रहे.










Post a Comment

0 Comments