बैंक अधिकारियों ने एमएसएमई (MSME) सेक्टर के तहत मिलने वाले विभिन्न लोन उत्पादों, प्रक्रिया, सरकारी योजनाओं और सहायता विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बैंक हर जरूरत में ग्राहकों के साथ खड़ा है, चाहे वह उद्योग लगाने की बात हो या व्यवसाय विस्तार की.
![]() |
उद्यमियो को संबोधित करते अधिकारी |
औद्योगिक क्षेत्र स्थित उद्योग विभाग परिसर में हुआ आयोजन
डीजीएम अजोय कुमार और एलडीएम सतीश कुमार ने दी योजनाओं की जानकारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जिले के व्यवसायियों और उद्यमियों के लिए "मेगा एमएसएमई आउटरीच प्रोग्राम 2025" का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जिला उद्योग विभाग परिसर, औद्योगिक क्षेत्र बक्सर में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में बैंक द्वारा दी जाने वाली विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई और स्थानीय जरूरतों के अनुसार हर संभव सहायता देने का आश्वासन बैंक अधिकारियों ने दिया.
कार्यक्रम में पीएनबी के डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) अजोय कुमार, मंडल प्रमुख संदीप डोंगरे, उप मंडल प्रमुख आर.के. राय, बक्सर के लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (एलडीएम) सतीश कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इसके अलावा जिले के विभिन्न शाखा प्रबंधकों में अतुल अर्णव, आरती कुमारी, अजय सिंह, धीरज कुमार, पंकज कुमार, मानस कुमार, प्रियेश, मनोज जायसवाल, बृजकिशोर सिंह और सुमित मानसिंका सहित कई प्रमुख व्यवसायी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
इस कार्यक्रम में बैंक अधिकारियों ने एमएसएमई (MSME) सेक्टर के तहत मिलने वाले विभिन्न लोन उत्पादों, प्रक्रिया, सरकारी योजनाओं और सहायता विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बैंक हर जरूरत में ग्राहकों के साथ खड़ा है, चाहे वह उद्योग लगाने की बात हो या व्यवसाय विस्तार की.
कार्यक्रम में कुछ लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया गया था जिन्होंने बैंक की योजनाओं से लाभ उठाया है. इनमें बॉम्बे ऑयल मिल और अनीता देवी जैसी स्थानीय इकाइयों के प्रतिनिधि भी शामिल थे. कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के छोटे और मध्यम उद्यमियों को सशक्त बनाना और उन्हें वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाना था.
0 Comments