सभी रक्तदाताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि BLOOD की मुहिम "शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा" के तहत हर शुभ अवसर पर रक्तदान की परंपरा शुरू की जा रही है, ताकि ब्लड बैंक में खून की कमी को दूर किया जा सके.
- सावन के शुभारंभ पर BLOOD बक्सर ने चलाया जागरूकता अभियान
- HDFC बैंक, रेड क्रॉस व अन्य संस्थानों ने दिया आयोजन को सहयोग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सावन मास के शुभारंभ के अवसर पर सामाजिक संस्था ब्यूटीफुल लाइफ ओनली ऑन डोनेटिंग (BLOOD) बक्सर द्वारा शुक्रवार को महादान जीवनदान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर नगर परिषद के पीछे स्थित मध्य लोहंदी भवन में सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया. इस दौरान कुल 31 रक्तवीरों ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाया.
शिविर का उद्घाटन रेड क्रॉस बक्सर के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सौरभ तिवारी, सचिव श्रवण तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल और HDFC बैंक के प्रकाश जी की उपस्थिति में हुआ. BLOOD की ओर से सुमित मानसिंघका ने रक्तदान के लाभों की जानकारी देते हुए बताया कि इससे नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, हृदय व कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है और शरीर में आयरन का स्तर संतुलित रहता है.
रक्तदान करने वालों में सुमेघा कुमारी, हर्षिता अग्रवाल, निधि केजरीवाल सहित अखिलेन्द्र चौबे, सौरभ टिबरीवाल, प्रशांत राय, राहुल चौरसिया, विवेक शर्मा, लाला बाबू पांडेय, अंकित जयसवाल, राकेश कुमार, आदित्य गुप्ता समेत 31 रक्तदाता शामिल रहे.
BLOOD के उपाध्यक्ष रवि शंकर शर्मा ने बताया कि यह संस्था इस माह का दूसरा रक्तदान शिविर आयोजित कर चुकी है और अगला शिविर 28 जुलाई को तय है. इच्छुक युवक-युवतियां BLOOD से 8804433322 पर संपर्क कर सकते हैं.
कार्यक्रम में प्रभा रंजन ने सभी रक्तदाताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि BLOOD की मुहिम "शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा" के तहत हर शुभ अवसर पर रक्तदान की परंपरा शुरू की जा रही है, ताकि ब्लड बैंक में खून की कमी को दूर किया जा सके.
इस शिविर को सफल बनाने में BLOOD के नसीम नायक, रविरंजन पांडेय, कुमार गौरव, निशा कुमारी, रेड क्रॉस के चंदन कुमार, संतोष कुमार, HDFC बैंक, इंद्रलोक वाणी रेडियो केंद्र व माखनभोग हीरो जैसे संस्थानों ने विशेष योगदान दिया. सभी रक्तदाताओं को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
0 Comments