पहली नजर में खाली दिखने वाले एक ट्रक को जब संदेह के आधार पर रोका गया तो उसके ऊपरी हिस्से में बनाए गए गुप्त तहखाने से 180 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई. इन कार्टूनों में कुल 1612 लीटर शराब पाई गई, जिसे बारीकी से तिरपाल के नीचे छुपाया गया था.
- तिरपाल के नीचे छुपा रखा था तहखाना, 1612 लीटर शराब के साथ यूपी का चालक अनीस अहमद गिरफ्तार
- वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर जांच के दौरान हुआ खुलासा, उत्पाद निरीक्षक आलोक कुमार के नेतृत्व में बड़ी कामयाबी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : कुंवर सिंह चेकपोस्ट के पास उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को शराब तस्करी के हाईटेक जुगाड़ का पर्दाफाश किया. पहली नजर में खाली दिखने वाले एक ट्रक को जब संदेह के आधार पर रोका गया तो उसके ऊपरी हिस्से में बनाए गए गुप्त तहखाने से 180 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई. इन कार्टूनों में कुल 1612 लीटर शराब पाई गई, जिसे बारीकी से तिरपाल के नीचे छुपाया गया था.
इस कार्रवाई में ट्रक चालक अनीस अहमद, जो उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है, को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान वह शराब की खेप के स्रोत और डिलीवरी लोकेशन के बारे में टालमटोल करता रहा, लेकिन उत्पाद विभाग की टीम उससे गहन पूछताछ कर रही है.
उत्पाद निरीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट के समीप विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक खाली ट्रक को जांच के लिए रोका गया. ट्रक के बाहरी निरीक्षण में कुछ संदिग्ध महसूस हुआ, जिसके बाद बारीकी से तलाशी ली गई.
जांच के दौरान टीम को ट्रक के ऊपरी हिस्से में तिरपाल से ढका एक विशेष तहखाना मिला, जिसमें शराब के कार्टून छुपाए गए थे. यह पूरा सेटअप बेहद चालाकी से बनाया गया था ताकि ट्रक खाली लगे और पुलिस की नजर से बचा रहे.
फिलहाल उत्पाद विभाग ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए तस्करी नेटवर्क की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. विभाग की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और किन ठिकानों तक पहुंचाई जानी थी.
उत्पाद विभाग की यह कार्रवाई न केवल शराब तस्करों के हौसले पस्त करने वाली है बल्कि यह भी दिखाती है कि तस्कर किस तरह नए-नए तरीके अपना रहे हैं. विभाग की सतर्कता ने इस बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता दिलाई है.
वीडियो :
0 Comments