जैसे ही कुर्बान घर के पास पहुंचा, उसे मौके पर ही दबोच लिया गया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश में जुटी है कि फरारी के दौरान वह कहां-कहां छिपा रहा और इसमें उसे किस-किस का सहयोग मिला.
- नगर थाना पुलिस ने घर के पास से किया गिरफ्तार
- थाने से फरार होने के बाद लगातार चल रही थी छापेमारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शराब तस्करी के आरोप में नगर थाना से फरार चल रहा कुर्बान अंसारी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को उसे उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया. यह वही कुर्बान अंसारी है, जिसे पुलिस ने 4 जून को शराब तस्करी के आरोप में पकड़ा था, लेकिन वह अगले ही दिन यानी 5 जून को थाने से चकमा देकर फरार हो गया था.
थाने से फरारी की घटना के बाद से ही पुलिस उस पर निगरानी बनाए हुए थी और उसके संभावित ठिकानों पर कई बार छापेमारी भी की गई. लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देता रहा. कुर्बान की गिरफ्तारी को लेकर नगर थाना पुलिस पर लगातार दबाव था, ऐसे में जब मंगलवार को पुलिस को यह सूचना मिली कि वह अपने घर लौटने वाला है और वहां से फरार होने की फिराक में है, तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके घर के आसपास घेराबंदी कर दी.
कुछ देर की निगरानी के बाद जैसे ही कुर्बान घर के पास पहुंचा, उसे मौके पर ही दबोच लिया गया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश में जुटी है कि फरारी के दौरान वह कहां-कहां छिपा रहा और इसमें उसे किस-किस का सहयोग मिला.
0 Comments