जनता के बीच जागरूकता लाने साइकिल लेकर निकले पूर्व परिवहन मंत्री संतोष निराला ..

कहा, "मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम चुनाव आयोग की देखरेख में चलाया जा रहा है, जिसमें बीएलओ कर्मी घर-घर जाकर कार्य कर रहे हैं. हमारा दायित्व है कि हम जनप्रतिनिधि और राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में हर मतदाता को जागरूक करें ताकि कोई भी नाम छूटे नहीं. 










                                           




नीतीश कुमार के निर्देश पर राजपुर विधानसभा क्षेत्र में निकली मतदाता जागरूकता रैली
ईटाढी, धनसोई, तियरा और कोरानसराय में हुआ भव्य आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल 

बक्सर टॉप न्यूज,बक्सर : इटाढ़ीदल यूनाइटेड द्वारा बिहार के सभी पंचायतों में मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से साइकिल रैली निकाली गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर आयोजित इस जन-जागरूकता अभियान के तहत राजपुर विधानसभा क्षेत्र में भी सैकड़ों कार्यकर्ता साइकिल लेकर सड़कों पर उतरे.

इटाढ़ी बाजार में आयोजित मुख्य रैली की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विजय कुशवाहा ने की, जबकि धनसोई और तियरा बाजार की रैली की अगुवाई प्रखंड अध्यक्ष फुटचन कुशवाहा ने की. कोरानसराय में भी स्थानीय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया. इन सभी रैलियों का नेतृत्व राजपुर विधानसभा के पूर्व विधायक और बिहार सरकार के पूर्व परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने किया.

पूर्व मंत्री निराला ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम चुनाव आयोग की देखरेख में चलाया जा रहा है, जिसमें बीएलओ कर्मी घर-घर जाकर कार्य कर रहे हैं. हमारा दायित्व है कि हम जनप्रतिनिधि और राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में हर मतदाता को जागरूक करें ताकि कोई भी नाम छूटे नहीं. हमारा संकल्प है—‘संकल्प हमारा टूटे नहीं, एक भी मतदाता छूटे नहीं. हर घर तक जाना है, मतदाता को जगाना है.’"

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामाजिक अभियानों का जिक्र करते हुए कहा कि साइकिल योजना से लेकर दहेज और बाल विवाह उन्मूलन तक सरकार ने समाज में बदलाव लाने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है. उसी भावना से हम मतदाता जागरूकता अभियान में लगे हैं.

इस रैली में विधानसभा प्रभारी संजय पटेल, जितेन्द्र सिंह, बबन चौधरी, अरुण कुमार सिंह, काशी सिंह, रामशंकर यादव, अमित कुशवाहा, विमलेन्द्र कुमार बब्लू, अनिरुद्ध तिवारी, विवेक प्रजापति, दीनदयाल कुशवाहा, सुरेन्द्र गुप्ता, सन्तोष राम, उमेश कुशवाहा, मंटू रावत, रामशंकर सिंह, नामेश्वर प्रजापति, अशोक बिंद, धर्मेन्द्र चौधरी, उपेन्द्र सिंह मुखिया, अरविन्द गुप्ता, कमलेश राम समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.










Post a Comment

0 Comments