कुल पांच अंचलों की 11 पंचायतों के 22 गांव आंशिक रूप से बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. मुख्य सड़क से संपर्क पूरी तरह टूट चुका है और जिला प्रशासन ने 29 नावों की तैनाती की है ताकि प्रभावित ग्रामीणों का आवागमन जारी रह सके.
- गंगा का जलस्तर 60.78 मीटर पहुंचा, खतरे के निशान को पार कर लगातार बढ़ रही है नदी
- उमरपुर में निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अब यह खतरे के निशान 60.32 मीटर को पार करते हुए मंगलवार दोपहर 12 बजे 60.78 मीटर तक पहुंच गया है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार यह जलस्तर बुधवार को और बढ़कर 61.75 मीटर तक पहुंच सकता है. इसके चलते जिले के कुल पांच अंचलों की 11 पंचायतों के 22 गांव आंशिक रूप से बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. मुख्य सड़क से संपर्क पूरी तरह टूट चुका है और जिला प्रशासन ने 29 नावों की तैनाती की है ताकि प्रभावित ग्रामीणों का आवागमन जारी रह सके. उधर जिला अधिकारी विद्यानंद सिंह उमरपुर में निरीक्षण करने पहुंचे हुए हैं यहां वह बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे.
बक्सर अंचल के छोटका नुआंव (गांव: गोविंदपुर, मिल्किया) तथा करहंसी पंचायत (गांव: योगियां, लरई) आंशिक रूप से बाढ़ग्रस्त हैं. यहां कुल 3 नावें चलाई जा रही हैं. करहंसी पंचायत के योगियां गांव में पशुओं के रख-रखाव के लिए 276 अद्ध पॉलिथीन शीट्स का वितरण किया गया है.
चौसा अंचल के बनारपुर एवं सिकरौल पंचायत (गांव: बनारपुर, सिकरौल) में भी पानी भर गया है. इन इलाकों में 4 नावें तैनात की गई हैं. इसके साथ ही चौसा नगर पंचायत कार्यालय के चारों तरफ जल जमाव हो जाने की वजह से कर्मियों तथा नगर पंचायत अध्यक्ष को कार्यालय पहुंचने में परेशानी हुई नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर मनोज यादव ने बताया कि प्रशासन के द्वारा चलाई जा रही नागों की संख्या और भी बढ़ाने की जरूरत है.
सिमरी अंचल की गंगौली, राजापुर, राजपुर परसंपाह, नियाज़ीपुर और राजपुर कलां पंचायत के कई टोले व डेरे जैसे श्रीकांत राय का डेरा, तवकल राय का डेरा, कोयलावीर बाबा का डेरा, दली का डेरा, बड़का राजपुर आदि प्रभावित हैं. यहां 12 नावों से आवाजाही कराई जा रही है.
ब्रह्मपुर अंचल के उत्तरी नैनीजोर पंचायत के ढ़ाबी और गजाधर डेरा प्रभावित हुए हैं, जहां 6 नावें चलाई जा रही हैं.
चक्की अंचल के जवाही दियर पंचायत के वार्ड 6 और 7 में बाढ़ का पानी घुस चुका है और 4 नावों की सहायता से राहत पहुंचाई जा रही है.
इटाढ़ी अंचल में फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है और बाढ़ का कोई गंभीर असर नहीं है.
कुल स्थिति:
- प्रभावित अंचल: 5
- प्रभावित पंचायतें: 11
- प्रभावित गांव/बस्तियां: 22
- प्रशासन द्वारा चलाए गए नावों की संख्या: 29
- पॉलिथीन शीट्स का वितरण: 276 (केवल योगियां गांव में)
जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है. नावों के जरिए लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है. ग्रामीणों को लगातार अलर्ट किया जा रहा है और स्थानीय प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की चेतावनी दी है जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है.
0 Comments