कांवर यात्रा के दौरान करंट लगने से किशोर की मौत, परिवार में मचा कोहराम ..

अमन पास ही एक चापाकल पर पानी पीने गया. चापाकल के पास लगे एक बिजली के पोल में पहले से करंट प्रवाहित हो रहा था. जैसे ही किशोर पोल के संपर्क में आया, वह जोर का झटका लगने से मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.









                                           






यह रहा आपकी खबर का प्रकाशन योग्य अंतिम फॉर्मेट:



  • गंगा स्नान से पहले चापाकल पर पानी पीने गया था किशोर
  • ज्योति चौक के पास बिजली के पोल में था करंट, मौके पर ही गई जान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कांवर यात्रा पर निकले एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब गंगा स्नान से पहले एक किशोर की करंट लगने से मौत हो गई. यह हादसा रविवार को बक्सर शहर के ज्योति चौक के पास हुआ. नावानगर थाना क्षेत्र के सारा गांव निवासी रामेश्वर सिंह का 14 वर्षीय पुत्र अमन कुमार अपने परिजनों के साथ ब्रह्मपुर स्थित ब्रह्मेश्वर धाम कांवर चढ़ाने जा रहा था.

जानकारी के अनुसार अमन अपने परिजनों के साथ पिकअप वाहन से ब्रह्मपुर के लिए रवाना हुआ था. यात्रा के दौरान ज्योति चौक के पास गंगा स्नान की तैयारी में सभी लोग वाहन से उतर गए. उसी दौरान अमन पास ही एक चापाकल पर पानी पीने गया. चापाकल के पास लगे एक बिजली के खंभे में पहले से करंट प्रवाहित हो रहा था. जैसे ही किशोर खंभे के संपर्क में आया, वह जोर का झटका लगने से मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल नगर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और विद्युत विभाग को भी सूचित किया गया है.

स्थानीय लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए बिजली विभाग से जवाब मांगा है कि सार्वजनिक स्थानों पर करंट प्रवाहित पोल की जानकारी पहले क्यों नहीं ली गई. अगर समय रहते विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई होती, तो एक मासूम की जान बचाई जा सकती थी.








Post a Comment

0 Comments