वीडियो : तिरंगों की लहर और जयकारों संग निकली शहीद सम्मान यात्रा, बक्सर में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब ..

कहा, “शहीदों के सम्मान में न कोई राजनीति होती है, न कोई पार्टी की सीमाएं. यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्र के वीर सपूतों के प्रति कृतज्ञता का पर्व है.” उन्होंने बताया कि बुधवार को भी किसी शहीद परिवार से भेंट की जाएगी, जबकि गुरुवार को अखंड भारत संकल्प दिवस पूरे उत्साह से मनाया जाएगा.






                                           







  • मंझरिया में नायब सूबेदार घनश्याम सिंह के परिजनों को किया सम्मानित
  • अखंड भारत संकल्प दिवस तक चलेगा शहीदों के सम्मान का सिलसिला

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अखंड भारत संकल्प दिवस के अवसर पर मंगलवार को बक्सर की धरती पर देशभक्ति का अभूतपूर्व दृश्य देखने को मिला. प्रसिद्ध चिकित्सक एवं भाजपा नेता डॉ राजेश मिश्रा ने तीन दिवसीय शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ किया. यात्रा बक्सर गोलंबर से शुरु हुई, जहां तिरंगे झंडे लहराते सैकड़ों समर्थक जयघोष करते हुए मंझरिया गांव के लिए रवाना हुए. रास्ते भर भारत माता की जय और शहीद अमर रहें के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा. जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया और बच्चे हाथों में तिरंगे लिए देशभक्ति गीत गाते चले.

मंझरिया पहुंचने पर डॉ मिश्रा ने नायब सूबेदार शहीद घनश्याम सिंह के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया और शहीद के परिजनों को भारत माता की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया. भावुक क्षणों में उन्होंने कहा, “शहीदों के सम्मान में न कोई राजनीति होती है, न कोई पार्टी की सीमाएं. यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्र के वीर सपूतों के प्रति कृतज्ञता का पर्व है.” उन्होंने बताया कि बुधवार को भी किसी शहीद परिवार से भेंट की जाएगी, जबकि गुरुवार को अखंड भारत संकल्प दिवस पूरे उत्साह से मनाया जाएगा.

यात्रा के दौरान समर्थक ढोल-नगाड़ों की थाप पर देशभक्ति गीत गाते रहे. “कर चले हम फिदा जान-ओ-तन साथियों” और “ऐ वतन, वतन मेरे आबाद रहे तू” जैसे गीतों ने माहौल को और भी भावुक बना दिया. ग्रामीणों ने कहा कि इतने भव्य और भावनाओं से भरे आयोजन ने गांव के हर व्यक्ति को गर्व से भर दिया है. जब तिरंगों की लहर और जयघोष के साथ बक्सर की सड़कों पर निकली शहीद सम्मान यात्रा, तो हर आंख में गर्व और हर दिल में देशभक्ति उमड़ पड़ी.

इस यात्रा में व्यवसायी संघ के अध्यक्ष दिलीप वर्मा, संजय कसेरा, हैपी मिश्रा, मुनिदेव दुबे, मोनू महाराज, नीरज श्रीवास्तव, छोटू यादव, कृष्ण तिवारी, शंभु पांडेय, अंकित श्रीवास्तव, जयशंकर सिंह, रंजीत सिंह, कुंदन सिंह, अनमोल राय, रोहित तिवारी समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे.

वीडियो : 









Post a Comment

0 Comments