वीडियो : भोजपुरी गायक भरत शर्मा ‘व्यास’ जन सुराज में शामिल, प्रशांत किशोर बोले- बदलाव चाहने वाले खुद जुड़ेंगे ..

कहा कि बिहार में अब सभी जाति और धर्म के लोग बदलाव चाहते हैं. जनता अपने बच्चों के लिए शिक्षा और रोजगार की मांग कर रही है. अब लोग मोदी, नीतीश और लालू से छुटकारा चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नवंबर में इन्हें सत्ता से हटा देगी.









                                           







- बक्सर के डुमरांव में पीके की बिहार बदलाव जनसभा
- मोदी, नीतीश, लालू से छुटकारा चाहती है बिहार की जनता: पीके

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भोजपुरी के प्रख्यात लोकगायक भरत शर्मा ‘व्यास’ मंगलवार को जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए. बक्सर के डुमरांव में आयोजित बिहार बदलाव जनसभा के दौरान प्रशांत किशोर ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि जो लोग बिहार को सुधारना और विकसित देखना चाहते हैं, वे खुद ही जन सुराज से जुड़ेंगे.

सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अब सभी जाति और धर्म के लोग बदलाव चाहते हैं. जनता अपने बच्चों के लिए शिक्षा और रोजगार की मांग कर रही है. अब लोग मोदी, नीतीश और लालू से छुटकारा चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नवंबर में इन्हें सत्ता से हटा देगी.

प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए और सरकार गरीब और प्रवासी बिहारियों का नाम वोटर लिस्ट से काटने की साजिश कर रही है. उन्हें पता है कि यही लोग इनके खिलाफ वोट डालेंगे. लेकिन जो नाम बच जाएंगे, वही इन्हें हराने के लिए काफी हैं.

सभा के दौरान भरत शर्मा ‘व्यास’ की मौजूदगी से कार्यक्रम में भोजपुरी रंग भी देखने को मिला. पीके ने कहा कि जन सुराज में ऐसे ही लोग जुड़ रहे हैं, जिन्हें बिहार के भविष्य की चिंता है और जो बदलाव की इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे.

वीडियो : 









Post a Comment

0 Comments