ग्रामीणों के अनुसार, जरूरत पड़ने पर संगीता कुमारी कभी-कभार अपने मायके आती हैं, लेकिन नियमित रूप से मौजूद न रहने के कारण सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी लोगों तक नहीं पहुंच पाती.
गांव वालों का आरोप — योजनाओं की जानकारी न मिलने से दलित बस्ती वंचित
एसडीएम बोले — मामले की जानकारी लेकर की जाएगी उचित कार्रवाई
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नया बाजार बाजार अकरौड़ा वार्ड नंबर-04 के ग्रामीणों ने अपनी विकास मित्र संगीता कुमारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि संगीता कुमारी की शादी करीब सात-आठ साल पहले हो चुकी है और वह ससुराल में रहती हैं, जिससे वार्ड और विशेषकर दलित बस्ती के लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पाती है.
ग्रामीणों के अनुसार, जरूरत पड़ने पर संगीता कुमारी कभी-कभार अपने मायके आती हैं, लेकिन नियमित रूप से मौजूद न रहने के कारण सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी लोगों तक नहीं पहुंच पाती. इस वजह से दलित बस्ती के लोग योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं.
शिकायत में कहा गया है कि जब वह मायके आती हैं तो कभी-कभी लोगों को किसी कार्य के लिए घर बुलाती हैं और विरोध करने पर उनके साथ तथा उनके परिवार के साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग करती हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि संगीता कुमारी उन्हें धमकी देती हैं कि जहां शिकायत करना है कर लें, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि विकास मित्र संगीता कुमारी, पिता नथुन राम, के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें पद से मुक्त किया जाए. यह शिकायत सामूहिक रूप से नई बाजार अकरौड़ा दलित बस्ती वार्ड नंबर-04 के ग्रामवासियों द्वारा की गई है.
मामले में अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो :
0 Comments