बताया कि नशा न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है बल्कि मानसिक संतुलन और भविष्य को भी प्रभावित करता है. ऐसे में युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और समय-समय पर मानसिक स्वास्थ्य की जांच कराने की सलाह दी गई.
![]() |
कार्यक्रम में मौजूद सिविल सर्जन व अन्य |
- सिविल सर्जन समेत विशेषज्ञों ने छात्रों को दिया परामर्श
- राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में हुआ विशेष सत्र
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार सरकार के विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देश पर बुधवार को बक्सर के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य और नशा मुक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना था.
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती, डॉ. अमलेश कुमार, कुमारी अनुराधा और जावेद आबिदी ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया. विशेषज्ञों ने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के उपाय, तनाव प्रबंधन के तरीके और नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी.
वक्ताओं ने बताया कि नशा न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है बल्कि मानसिक संतुलन और भविष्य को भी प्रभावित करता है. ऐसे में युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और समय-समय पर मानसिक स्वास्थ्य की जांच कराने की सलाह दी गई.
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य और संकाय सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई. छात्रों ने विशेषज्ञों से सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया. इस जागरूकता अभियान का आयोजन राज्य सरकार द्वारा तैयार किए गए विस्तृत रोस्टर के तहत किया गया था, जिसमें 19 जिलों में ऐसे कार्यक्रम कराए जा रहे हैं.
0 Comments