ओवरटेक के चक्कर में गई जान : बाइक फिसलने से बस के नीचे आया दंपति, पति की मौत ..

इटाढ़ी बाजार के पास ओवरटेक के दौरान बाइक फिसल गई और दोनों बस के पहियों के नीचे आ गए. इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 35 वर्षीय हरेराम सिंह की रास्ते में मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी की हालत चिंताजनक बनी हुई है और वाराणसी में इलाज जारी है.










                                           







- इटाढ़ी-धनसोई मार्ग पर दर्दनाक हादसा, पत्नी वाराणसी में इलाजरत
- बक्सर बाजार से खरीदारी कर वापस गांव लौटते वक्त हुआ हादसा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : इटाढ़ी-धनसोई मुख्य मार्ग पर मंगलवार की शाम एक हृदयविदारक हादसे में बाइक सवार दंपति सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. इटाढ़ी बाजार के पास ओवरटेक के दौरान बाइक फिसल गई और दोनों बस के पहियों के नीचे आ गए. इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 35 वर्षीय हरेराम सिंह की रास्ते में मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी की हालत चिंताजनक बनी हुई है और वाराणसी में इलाज जारी है.

जानकारी के अनुसार गोपालपुर निवासी हरेराम सिंह अपनी पत्नी के साथ बाजार से खरीदारी कर वापस लौट रहे थे. बाजार से निकलने के कुछ ही दूरी पर ओवरटेक की कोशिश में उनकी बाइक असंतुलित होकर सामने से आ रही बस की चपेट में आ गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक के पास ब्रेक लगाने का मौका भी नहीं था और बस सीधे बाइक पर चढ़ गई.

घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही हरेराम सिंह ने दम तोड़ दिया.

उधर हादसे के बाद मौके से बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. इटाढ़ी पुलिस ने बस और बाइक को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जब्त वाहन के आधार पर बस चालक एवं मालिक की पहचान की जा रही है.

इस दर्दनाक हादसे ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है. लोग हादसे की वजह बनी लापरवाह ओवरटेकिंग और तेज रफ्तार बसों पर नियंत्रण की मांग कर रहे हैं.








Post a Comment

0 Comments