बाढ़ से निबटने की तैयारी में जुटा प्रशासन, उमरपुर में डीएम-एसपी ने तटबंधों का किया निरीक्षण ..

सदर प्रखंड के उमरपुर गांव और आसपास के कोईलवर तटबंध का संयुक्त निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए.









                                           







  • कटाव रोकने का निर्देश, पशु चिकित्सकों को भी किया सतर्क
  • सभी विभागों को अलर्ट मोड में रहने का आदेश जारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : गंगा के बढ़ते जलस्तर और संभावित बाढ़ की आशंका के बीच बक्सर जिला प्रशासन ने कमान संभाल ली है. मंगलवार को जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने सदर प्रखंड के उमरपुर गांव और आसपास के कोईलवर तटबंध का संयुक्त निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए.

जिला पदाधिकारी ने तटबंध पर हो रहे संभावित कटाव को लेकर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को तुरंत सैंड बैग से मरम्मती कराने का आदेश दिया. साथ ही तटबंधों पर नियमित पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने को कहा गया, ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके.

पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि चौकीदारों के माध्यम से बांधों की सतत निगरानी कराई जाए. उन्होंने स्पष्ट किया कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

वहीं, पशुओं की सुरक्षा को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है. जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि बाढ़ के दौरान पशुओं में फैलने वाली संभावित बीमारियों से बचाव के लिए सभी जीवन रक्षक दवाएं पर्याप्त मात्रा में संग्रहित की जाएं. इसके साथ ही सभी भ्रमणशील पशु चिकित्सकों को प्रभावित क्षेत्रों में लगातार दौरा कर बीमार पशुओं का उपचार सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है.

आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को भी अलर्ट किया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी और प्रभारी पदाधिकारी, आपदा शाखा को निर्देश दिया गया है कि लाइफ जैकेट और वोट (नाव) को दुरुस्त हालत में रखा जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत राहत कार्य शुरू किया जा सके.

निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता बक्सर, अंचलाधिकारी, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे. प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि खतरे की आशंका को हल्के में नहीं लिया जाएगा और हर स्तर पर चौकसी बरती जाएगी.








Post a Comment

0 Comments