कहा कि यह स्थानीय जनता के संघर्ष की जीत है. उन्होंने बताया कि कोरोना से पहले यह ट्रेन नियमित रूप से चौसा स्टेशन पर रुकती थी, लेकिन महामारी के बाद इसका ठहराव बंद कर दिया गया था.
![]() |
रेलयात्री संघर्ष समिति के तत्वाधान में आंदोलन करते डॉक्टर मनोज यादव (फाइल इमेज) |
- 6 व 7 अगस्त से बहाल होगा ठहराव, डॉ. मनोज यादव करेंगे गार्ड व ड्राइवर का स्वागत
- मुंबई जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सीधी ट्रेन सुविधा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कोरोना काल में बंद हुई पटना–लोकमान्य तिलक टर्मिनस (13201/13202) एक्सप्रेस का चौसा स्टेशन पर ठहराव एक बार फिर बहाल कर दिया गया है. रेल मंत्रालय ने इसके लिए अनुमति दे दी है. यह निर्णय चौसा क्षेत्रवासियों, विशेषकर मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है.
इस ठहराव की बहाली चौसा रेलवे यात्री संघर्ष समिति के लगातार प्रयासों का परिणाम है. समिति के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में कई बार धरना, प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपा गया. डॉ. यादव ने कहा कि यह स्थानीय जनता के संघर्ष की जीत है. उन्होंने बताया कि कोरोना से पहले यह ट्रेन नियमित रूप से चौसा स्टेशन पर रुकती थी, लेकिन महामारी के बाद इसका ठहराव बंद कर दिया गया था.
रेल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अप ट्रेन 13201 पटना–एलटीटी एक्सप्रेस का ठहराव 7 अगस्त से बहाल होगा. यह ट्रेन गुरुवार की अहले सुबह 2:07 बजे चौसा पहुंचेगी और 2:09 बजे रवाना हो जाएगी. वहीं डाउन ट्रेन 13202 एलटीटी–पटना एक्सप्रेस का ठहराव 6 अगस्त से शुरू होगा. यह ट्रेन बुधवार की रात 8:28 बजे चौसा पहुंचेगी और 8:30 बजे प्रस्थान करेगी.
![]() |
डीआरएम को ज्ञापन सौंपते डॉक्टर मनोज यादव (फाइल इमेज) |
इस अवसर पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव बुधवार को स्टेशन पर उपस्थित होकर गार्ड और ड्राइवर का स्वागत करेंगे. स्थानीय लोगों में इस निर्णय को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.
इस ठहराव से चौसा क्षेत्र के यात्रियों को मुंबई (कुर्ला) तक सीधी ट्रेन सेवा का लाभ मिलेगा. इससे मरीजों, विद्यार्थियों, श्रमिकों और आम यात्रियों को राहत मिलेगी. लोगों ने रेलवे मंत्रालय के फैसले का स्वागत किया है और संघर्ष समिति के प्रयासों की सराहना की है.
0 Comments