कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची में राजद समर्थकों के कई नाम कट गए हैं. ऐसे में सभी प्रखंड, नगर परिषद और नगर पंचायत अध्यक्ष अपने क्षेत्र के पंचायत अध्यक्ष व वार्ड अध्यक्ष के माध्यम से यह सूची बूथ अध्यक्षों तक पहुंचाएं.
- जिला संगठन प्रभारी अशोक पांडेय ने कार्यकर्ताओं को दिया विशेष निर्देश
- सभी चारों विधानसभा में राजद प्रत्याशी उतारने की मांग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल की एक अहम बैठक आयोजित हुई. जिला संगठन प्रभारी अशोक कुमार पांडेय की उपस्थिति और जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी प्रखंड अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे. बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई.
जिला संगठन प्रभारी अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची में राजद समर्थकों के कई नाम कट गए हैं. ऐसे में सभी प्रखंड, नगर परिषद और नगर पंचायत अध्यक्ष अपने क्षेत्र के पंचायत अध्यक्ष व वार्ड अध्यक्ष के माध्यम से यह सूची बूथ अध्यक्षों तक पहुंचाएं. कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे घर-घर जाकर मतदाता सूची का मिलान करें और जिनका नाम कट चुका है, उनके लिए तुरंत फार्म भरवाएं ताकि एक भी नाम छूटने न पाए. पांडेय ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसी के तहत सभी अध्यक्षों को प्रशिक्षित किया गया है ताकि सही तरीके से नाम जुड़ सकें.
बैठक में मौजूद सभी प्रखंड और नगर अध्यक्षों ने मिलकर जिला संगठन प्रभारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बक्सर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर राजद प्रत्याशी उतारने की मांग की गई. उनका कहना था कि यदि सभी सीटों पर पार्टी प्रत्याशी होंगे तो जीत आसान हो जाएगी.
बैठक में जिला प्रधानमहासचिव धनपति चौधरी, झुगी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष भारती, युवा राजद जिला अध्यक्ष सत्येंद्र आज़ाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजबिहारी सिंह, बद्री सिंह, तथा प्रखंड अध्यक्षों में ददन पासवान, आफताब आलम, उमेश कुमार सिंह, धर्मराज चौहान, रामप्रवेश सिंह, राजकिशोर सिंह, मनोज ठाकुर, महेंद्र राम, मुन्ना खां, शहवाज अख्तर, सरोज राजभर और अजीत राम मौजूद रहे.
0 Comments