ऐलान किया कि 2025 के चुनाव में एनडीए 225 सीट जीतकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाएगा. पूर्व मंत्री संतोष निराला और सांसद महाबली सिंह ने भी दावा किया कि बिहार की जनता विकास से खुश है और मोदी-नीतीश की जोड़ी पर भरोसा रखती है.
- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बोले– मातृशक्ति 2025 में देगी जवाब, मोदी और नीतीश के नेतृत्व में एनडीए अजेय
- 225 सीट जीतने का दावा, विपक्ष पर करारे वार– “गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बने, यह उन्हें पचता नहीं”
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक किला मैदान में शुक्रवार को एनडीए का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला. कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच पर नेताओं का जमावड़ा और मैदान में जुटी भीड़ ने चुनावी माहौल को गरमा दिया. सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने की और संचालन भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने किया.
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने ऐलान किया कि 2025 के चुनाव में एनडीए 225 सीट जीतकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाएगा. पूर्व मंत्री संतोष निराला और सांसद महाबली सिंह ने भी दावा किया कि बिहार की जनता विकास से खुश है और मोदी-नीतीश की जोड़ी पर भरोसा रखती है.
कार्यक्रम का सबसे आक्रामक भाषण केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का रहा. उन्होंने विपक्ष पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव जैसे नेता नरेंद्र मोदी को गाली देकर अपनी हताशा जाहिर कर रहे हैं. राय ने तीखे अंदाज में कहा–
“यह नासमझ नहीं समझते कि मां को गाली नहीं दी जाती. मोदी जी की मां को गाली देना दरअसल देश की हर मां को गाली देना है. और अब बिहार की मातृशक्ति वोट के जरिए इसका जवाब देगी. मां को गाली देने वालों की विदाई तय है.”
उनकी इस बात पर कार्यकर्ताओं ने तालियों से जमकर समर्थन किया. राय ने कहा कि गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बने, यह विपक्ष को पचता नहीं है. लेकिन जनता बार-बार यह साबित कर चुकी है कि देश मोदी के नेतृत्व में विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है.
सम्मेलन में रणविजय सिंह विधायक, शोभा पासवान, गिरधारी यादव, बलिराम कुशवाहा, अखिलेश सिंह सहित एनडीए के अनेक नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. मंच से नेताओं ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित करें.
0 Comments