अचानक पास की दीवार भरभरा कर गिर गई और सभी बच्चियां उसके मलबे में दब गईं. स्थानीय लोगों ने तत्काल प्रयास कर बच्चियों को बाहर निकाला और आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया.
- शांति नगर मोहल्ले में दर्दनाक हादसा
- सदर अस्पताल में तीन बच्चियों का इलाज जारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के शांति नगर मोहल्ले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. घर के बाहर खेल रही बच्चियों पर अचानक एक जर्जर दीवार गिरी. मलबे में दबने से एक बच्ची की मौत हो गई जबकि तीन अन्य बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायलों को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है. हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मिली जानकारी के अनुसार शांति नगर मोहल्ले में स्व. रंजित साह की पुत्री शिवानी कुमारी और प्रिया कुमारी, लालबाबू शाह की पुत्री सोनी कुमारी तथा शिव कुमार की पुत्री नेहा कुमारी घर के पास खेल रही थीं. तभी अचानक पास की दीवार भरभरा कर गिर गई और सभी बच्चियां उसके मलबे में दब गईं. स्थानीय लोगों ने तत्काल प्रयास कर बच्चियों को बाहर निकाला और आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया.
सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने नेहा कुमारी को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य तीन बच्चियों का इलाज जारी है. चिकित्सकों के अनुसार सभी घायल बच्चियों की हालत स्थिर बताई जा रही है. इस दर्दनाक हादसे के बाद मृत बच्ची के घर पर कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही सदर अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य भी मौके पर पहुंच गए हैं.
0 Comments