कार्य के दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से उनकी जान चली गई. इस घटना की खबर जैसे ही जिले में पहुंची, राजनीतिक और सामाजिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई. परिजन जहां सदमे में हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचकर सांत्वना दे रहे हैं.
– धनबाद की निजी कंपनी में कर रहे थे इंजीनियरिंग की नौकरी
– राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया अपूरणीय क्षति
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के धनसोई प्रखंड के पुरापुर गांव निवासी पूर्व छात्र राजद जिलाध्यक्ष और युवा इंजीनियर मोहित यादव की झारखंड में करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. धनबाद की एक निजी कंपनी में वे इलेक्ट्रिक इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. बुधवार को कार्य के दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से उनकी जान चली गई. इस घटना की खबर जैसे ही जिले में पहुंची, राजनीतिक और सामाजिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई. परिजन जहां सदमे में हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचकर सांत्वना दे रहे हैं.
मोहित यादव को याद करते हुए युवा नेता अरुण यादव ने बताया कि मोहित छात्र जीवन से ही संघर्षशील और प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी थे. महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय से पढ़ाई करते हुए उन्होंने छात्र संघ चुनाव भी लड़ा और दूसरे स्थान पर रहे. इसी दौरान वे छात्र राजनीति में सक्रिय हुए और बाद में पार्टी की ओर से उन्हें छात्र राजद का जिलाध्यक्ष बनाया गया. अपनी मेहनत और समर्पण की वजह से वे युवा वर्ग में खासे लोकप्रिय हो गए थे. पार्टी में उनकी पकड़ मजबूत थी और वे हमेशा सामाजिक न्याय की आवाज बुलंद करते रहे.
परिवारिक पृष्ठभूमि भी उनकी राजनीति से जुड़ी रही है. वे राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता लाल बाबू यादव के भतीजे थे. राजनीतिक घराने से आने के बावजूद वे हमेशा साधारण जीवन जीने और छात्रों व युवाओं के हितों की लड़ाई लड़ने में विश्वास करते थे. पढ़ाई में होनहार होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की राह चुनी और स्नातक के बाद धनबाद की एक निजी कंपनी में इलेक्ट्रिक इंजीनियर के पद पर कार्यरत हो गए.
मोहित यादव के निधन पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है. राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बबलू यादव ने कहा कि मोहित का असमय निधन पार्टी और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. वे हमेशा संघर्ष और विचारों से प्रेरणा देने वाले व्यक्तित्व थे. उन्होंने कहा कि मोहित की कमी लंबे समय तक खलेगी. वहीं राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी के एक सक्रिय और ईमानदार कार्यकर्ता थे.
जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रिंकू यादव, जदयू नेता संजय सिंह राजनेता समेत कई लोगों ने भी अपनी गहरी संवेदना प्रकट की. उन्होंने बताया कि मोहित का व्यक्तित्व मिलनसार था और वे हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहते थे. समाज में उनकी लोकप्रियता इस बात से झलकती है कि हादसे की खबर के बाद बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंचने लगे.
घटना की सूचना मिलते ही पुरापुर गांव सहित बक्सर के नया बाजार में स्थित आवास के आसपास के इलाके में मातम पसर गया. जिले के कई कोनों से लोग उनके आवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं. सभी की आंखें नम हैं और हर कोई इस असमय मौत को क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति मान रहा है.
0 Comments