कहा कि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए राशन कार्ड जीवनरेखा है. पहले इसके लिए महीनों तक कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब सरकार ने यह प्रक्रिया सरल कर दी है. जिले के सभी पंचायत सरकार भवनों में विशेष कैंप लगाए जाएंगे.
![]() |
सेवा बस्ती में पहुंचे डॉ राजेश मिश्र |
- डॉ राजेश मिश्रा ने कहा – गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए जीवनरेखा है राशन कार्ड
- विशेष कैंपों के जरिए हर परिवार को मिलेगा योजना का लाभ
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता डॉ राजेश मिश्रा सोमवार तड़के सदर मुख्यालय के सेवा बस्ती पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों के बीच बिहार सरकार की राशन कार्ड से जुड़ी लाभकारी योजना पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा 22 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो आगामी 10 अक्टूबर तक चलेगी. इस दौरान कैंप मोड में राज्यभर में अभियान चलाकर नए राशन कार्ड बनाए जाएंगे.
डॉ मिश्रा ने कहा कि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए राशन कार्ड जीवनरेखा है. पहले इसके लिए महीनों तक कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब सरकार ने यह प्रक्रिया सरल कर दी है. जिले के सभी पंचायत सरकार भवनों में विशेष कैंप लगाए जाएंगे, जहां नए राशन कार्ड के साथ-साथ पुराने कार्ड में नाम जोड़ने या हटाने की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम कतार के लोगों को योजना का लाभ मिले, इसके लिए वे सेवा बस्ती जैसे क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं. उनका कहना था कि जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि वे सरकारी योजनाओं को गरीब, शोषित और वंचित परिवारों तक पहुंचाएं. उन्होंने आगे बताया कि अब हर परिवार का राशन कार्ड बनवाने के साथ उन्हें आयुष्मान भारत योजना से भी जोड़ा जाएगा, जिससे सालाना पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ उन्हें मिल सके.
इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. जिनमें जगलाल सिंह, मुनिदेव दुबे, संतोष मिश्रा, विष्णु शंकर ठाकुर, जयशंकर सिंह, प्रवीण कुमार, रंजीत सिंह, अनमोल राय, संदीप केसरी, गोलू पंडित, रोहित कुमार, नागेश पाल, अश्विनी सिन्हा, उमेश दुबे उर्फ चुन्नू दुबे, कंचन देवी, रधमुनिया देवी, कलावती देवी, रामवती देवी, सुशीला, वंदना, रेखा, खुशी सहित अन्य लोग शामिल थे.
0 Comments