छठ घाटों पर नाव से जागा लोकतंत्र का दीप — बक्सर प्रशासन की अनोखी पहल ने खींचा सबका ध्यान ..

घाटों की स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति और चिकित्सीय सुविधा की विस्तृत समीक्षा की. प्रेक्षकों ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए बक्सर प्रशासन की कार्यशैली की सराहना की.






                                         



  • संध्या अर्घ्य के बीच SVEEP अभियान बना आकर्षण का केंद्र
  • अधिकारियों ने की घाटों की तैयारियों की समीक्षा, श्रद्धालु हुए प्रभावित

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : छठ महापर्व के संध्या अर्घ्य के अवसर पर बक्सर जिले के विभिन्न घाटों पर तैयारियों और मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का निरीक्षण सोमवार को सभी वरीय प्रेक्षकों द्वारा किया गया. इस दौरान घाटों पर आस्था और लोकतंत्र का अनोखा संगम देखने को मिला.

निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक के. विवेकानंदन (IAS), एन. ए. गुंडे (IAS), प्रभजोत सिंह (IAS) तथा पुलिस प्रेक्षक के. सेथुरमन (IPS) मौजूद रहे. इनके साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बक्सर, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे.

अधिकारियों ने घाटों की स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति और चिकित्सीय सुविधा की विस्तृत समीक्षा की. प्रेक्षकों ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए बक्सर प्रशासन की कार्यशैली की सराहना की.

इस अवसर पर जिला प्रशासन बक्सर द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान (SVEEP) को छठ जैसे आस्था पर्व से जोड़कर एक अभिनव पहल की गई. नगर परिषद बक्सर द्वारा सजाई गई नौका पर जिले के विशाल मतदाता मैस्कॉट को स्थापित किया गया, जिसने श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित किया.

नाव पर SVEEP आइकन अभिराम सुंदर और दीक्षा कुमारी ने प्रेरक नारों और संदेशों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया. घाटों पर उपस्थित श्रद्धालु इस दृश्य को देखकर मंत्रमुग्ध हो उठे — मानो भक्ति और लोकतंत्र एक ही स्वर में गूंज रहे हों.

नगर परिषद बक्सर ने नावों की सजावट और व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं SVEEP टीम और नोडल अधिकारी द्वारा पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन किया गया. कार्यक्रम में SVEEP आइकनों का योगदान इस आयोजन की “आईस ऑन द केक” साबित हुआ.

निरीक्षण के उपरांत प्रेक्षकों ने कहा कि छठ जैसे लोक आस्था के पर्व के साथ लोकतांत्रिक चेतना को जोड़ने की यह पहल बक्सर प्रशासन का प्रेरणादायक और अनुकरणीय प्रयास है.










Post a Comment

0 Comments