कहा कि शेरशाह सूरी फुटबॉल प्रतियोगिता क्षेत्रीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सशक्त मंच प्रदान करेगी. यह प्रतियोगिता युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ उनमें अनुशासन, टीम वर्क और भाईचारे की भावना को भी मजबूत करेगी.
शेरशाह सूरी फुटबॉल प्रतियोगिता की तैयारी तेज, आयोजन समिति की अहम बैठक संपन्न
- 28 से 31 दिसंबर तक चौसा आदर्श उच्च विद्यालय के खेल मैदान में होगा आयोजन
- प्रतियोगिता से युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और भाईचारे को मिलेगा बढ़ावा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के चौसा नगर पंचायत अंतर्गत चौसा आदर्श उच्च विद्यालय के खेल मैदान में 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाली शेरशाह सूरी फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. प्रतियोगिता के सफल, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रतियोगिता से जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियों की गहन समीक्षा की गई और मैदान, खिलाड़ियों, दर्शकों तथा सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में प्रतियोगिता के दौरान खेल मैदान की व्यवस्था, खिलाड़ियों के आवास एवं भोजन, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, दर्शकों की बैठने की व्यवस्था, अनुशासन बनाए रखने और आयोजन को समयबद्ध ढंग से संचालित करने जैसे विषयों पर विशेष रूप से चर्चा हुई. साथ ही यह भी तय किया गया कि प्रतियोगिता के दौरान खेल भावना और आपसी सौहार्द बनाए रखने पर विशेष जोर दिया जाएगा, ताकि यह आयोजन क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक और प्रेरणादायी उदाहरण बन सके.
बैठक की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव ने की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शेरशाह सूरी फुटबॉल प्रतियोगिता क्षेत्रीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सशक्त मंच प्रदान करेगी. यह प्रतियोगिता युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ उनमें अनुशासन, टीम वर्क और भाईचारे की भावना को भी मजबूत करेगी. उन्होंने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह जीवन निर्माण की एक महत्वपूर्ण पाठशाला है. खेल से शरीर मजबूत होता है, मन अनुशासित होता है और आत्मविश्वास का विकास होता है. जो युवा खेल के मैदान में संघर्ष करना सीख लेते हैं, वे जीवन की हर चुनौती का डटकर सामना करते हैं.
बैठक में प्रोफेसर रमेश चंद्र श्रीवास्तव, रामलखन पाल, सुनील कुमार सिंह, रामेश्वर चौहान, भरत पाण्डेय, लालजी राम, विनोद कुमार यादव, तेजनारायण यादव, श्रीभगवान राम, नितेश कुमार उपाध्याय, संजय राम, बबलू पाल, हवलदार चौधरी, सुनील कुमार राम, रामप्रवेश राजभर, वीरेंद्र राम, सदानंद राम, विजय राम, दिलबहार पासी, विनय कानू, मुन्ना खरवार, कन्हैया मालाकार, रमेश चौधरी, कृष्णा मालाकार, नारायण माली, गोविन्द खरवार, श्रीमान नारायण पाण्डेय, बनारसी माली, शिवजी चौधरी सहित कई अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे.





.png)
.gif)







0 Comments