वीडियो : 5 लाख रुपये का इनाम जीतकर आरा बनी चैंपियन, गाजीपुर को 3-0 से हराया ..

आरा टीम के खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया. हाफ टाइम से पहले आरा की टीम ने एक गोल कर बढ़त बना ली थी, जबकि मध्यांतर के बाद लगातार दो गोल दागकर मैच को एकतरफा बना दिया. 





                                         



  • धरौली में बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन
  • 50 हजार दर्शकों की मौजूदगी में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के डुमराँव अनुमंडल क्षेत्र के ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत धरौली गांव स्थित हनुमंत कुटी धाम के जोगिबिर बाबा खेल मैदान पर आयोजित सात दिवसीय बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुक्रवार को फाइनल मुकाबले के साथ भव्य समापन हो गया. फाइनल मैच में आरा (बिहार) और गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) की टीमों के बीच जोरदार मुकाबला खेला गया, जिसमें आरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गाजीपुर को 3-0 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की.

फाइनल मुकाबले में आरा टीम के खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया. हाफ टाइम से पहले आरा की टीम ने एक गोल कर बढ़त बना ली थी, जबकि मध्यांतर के बाद लगातार दो गोल दागकर मैच को एकतरफा बना दिया. आरा टीम के 10 नंबर जर्सी के खिलाड़ी राजू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, वहीं 4 नंबर जर्सी के खिलाड़ी ट्विन को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.

विजेता टीम के कप्तान उत्तम टुडु को 5 लाख रुपये का चेक तथा उपविजेता टीम के कप्तान कमरान को 2 लाख 51 हजार रुपये का चेक टूर्नामेंट के मुख्य आयोजनकर्ता सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह और मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने संयुक्त रूप से प्रदान किया.

फाइनल मैच का उद्घाटन विधायक राधाचरण साह, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सीता सिंह, डुमराँव विधायक राहुल सिंह, रामजी तिवारी, प्रतिष्ठित व्यवसायी कृष्णा सिंह, पंकज सिंह और डॉ. रमेश सिंह ने संयुक्त रूप से गेंद को किक मारकर किया. जबकि मौके पर अमित सिंह, हेमंत सिंह, अरुण सिंह, अमित पांडेय समेत तमाम लोग मौजूद रहे. मैच के दौरान लगभग 50 हजार दर्शकों की भीड़ मैदान में मौजूद रही, जिन्होंने तालियों और नारों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.

मुख्य अतिथि दीपक प्रकाश ने कहा कि फुटबॉल और कुश्ती गांवों की पहचान रहे हैं और सरकार खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. वहीं आयोजनकर्ता मनोज कुमार सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य जिले के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाना है और इसके लिए गांव-गांव में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.

वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments