कहा कि भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान द्वारा लगातार किया जा रहा सेवा कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने आम जनमानस से ऐसे मानवीय कार्यक्रमों में तन, मन और धन से सहयोग करने की अपील की.
- भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के तहत बक्सर में हुआ निःशुल्क भोजन वितरण
- सेवा कार्य में समाजसेवियों, सहयोगकर्ताओं और स्वयंसेवकों की रही सक्रिय भूमिका
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के तहत संचालित भोजन बैंक बक्सर ने 37वें सप्ताह भी जरूरतमंदों की सेवा का सिलसिला जारी रखते हुए गरीबों को प्रसाद रूपी निःशुल्क भोजन कराया. इसके साथ ही पूर्व की भांति गौ ग्रास सेवा के माध्यम से गौ माता की सेवा भी की गई. यह सेवा कार्यक्रम रविवार 21 दिसंबर 2025 को आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता निभाई.
कार्यक्रम का संयुक्त संचालन शिक्षक बालाजी, अधिवक्ता चंद्र मोहन चौबे और दीपक कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर राहुल वर्मा, शिक्षक आदित्य विद्यार्थी और संतोष राय ने कहा कि भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान द्वारा लगातार किया जा रहा सेवा कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने आम जनमानस से ऐसे मानवीय कार्यक्रमों में तन, मन और धन से सहयोग करने की अपील की. वक्ताओं ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और जरूरतमंदों को भोजन कराना सबसे बड़ी सेवा मानी जाती है.
संस्थान को आर्थिक सहयोग देने वालों में सुरज वर्मा, राहुल वर्मा, रमेश वर्मा, रौशन वर्मा, शिवानंद उपाध्याय, अजय गुप्ता, रामेश्वर प्रसाद सिंह और शुभम कुमार गुप्ता शामिल रहे. भोजन बैंक की पूरी टीम ने सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया.
कार्यक्रम के दौरान अक्षत, आर्या, मानवी, अजय गुप्ता, अजित वर्मा (चुरामनपुर), हाफी इमरान शामसी, संजय सिंह, संतोष राय, रवि जी, गुड्डू जी, प्रमोद केशरी, गायक विश्वास वर्मा, सोनू वर्मा, रौशन पाण्डेय, चंदू सिंह, प्रीतम कुमार सहित समस्त मित्रगण और अभिभावकगण उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में अधिवक्ता अकरम, ललन राम और चंदन उपाध्याय ने भोजन बैंक को निरंतर संचालित रखने, आर्थिक सहयोग देने वालों और कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों के प्रति आभार प्रकट किया.
भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के सचिव राजीव कुमार और भोजन बैंक मार्गदर्शन टीम के भुआली वर्मा व अधिवक्ता राहुल वर्मा ने बताया कि आगामी रविवार 28 दिसंबर 2025 को सुबह 09 बजे बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में पुनः भोजन सेवा का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने आम लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर जरूरतमंदों को भोजन कराने और सेवा कार्य को सफल बनाने में सहयोग देने की अपील की.





.png)
.gif)









0 Comments