रोटरी के भव्य समागम में जिले का प्रतिनिधित्व किया. इस अवसर पर उन्हें लगातार इस वर्ष पीएचएस का खिताब प्राप्त हुआ, जिससे बक्सर रोटरी की सक्रियता और सामाजिक प्रतिबद्धता को नई पहचान मिली.

- 121 क्लबों और 5000 से अधिक रोटेरियन के राष्ट्रीय समागम में बक्सर की प्रभावी मौजूदगी
- सीपीआर ट्रेनिंग, सर्वाइकल वैक्सीनेशन और सामाजिक अभियानों से जिले में रोटरी की मजबूत पहचान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रोटरी क्लब बक्सर की ओर से डॉ दिलशाद आलम ने रांची में आयोजित रोटरी के भव्य समागम में जिले का प्रतिनिधित्व किया. इस अवसर पर उन्हें लगातार इस वर्ष पीएचएस का खिताब प्राप्त हुआ, जिससे बक्सर रोटरी की सक्रियता और सामाजिक प्रतिबद्धता को नई पहचान मिली. रांची में आयोजित इस समागम में झारखंड और बिहार के लगभग 121 रोटरी क्लबों के अध्यक्ष, सचिव और सदस्य शामिल हुए. कार्यक्रम में करीब 5000 रोटेरियन की उपस्थिति रही, जिससे यह सम्मेलन खास बन गया.
रोटरी को वैश्विक स्तर पर समाजसेवा के कार्यों के लिए जाना जाता है. पोलियो उन्मूलन से लेकर कई गंभीर बीमारियों को जड़ से खत्म करने में रोटरी की भूमिका को सभी ने सराहा. बक्सर में लगातार सामाजिक कार्य कर रहे रोटरी सदस्यों ने बताया कि ऐसे समागमों में विभिन्न जिलों के लोग एक मंच पर आते हैं और बेहतर कार्यों को सम्मानित किया जाता है.
सम्मेलन के दौरान शुभा चंद्रन, गवर्नर नम्रता, पूर्व गवर्नर बिंदु जोगेश, संजीव ठाकुर सहित राज्य सभा के कई सदस्यों ने रोटरी के कार्यों की प्रशंसा की.
वहीं इस वर्ष जिले में रोटरी बक्सर द्वारा लगातार समाजोपयोगी कार्य किए गए हैं. सीपीआर ट्रेनिंग, सर्वाइकल वैक्सीनेशन अभियान, स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम, वृक्षारोपण जैसे कई आयोजन किए गए. इसके साथ ही ब्लड सेंटर के लिए ग्रांट का प्रस्ताव भी पेश किया गया. रोटरी के इन ऐतिहासिक और जनहितकारी कार्यों को समाज के सभी वर्गों से सराहना मिल रही है.
मौके पर सचिव साहिल, मनीष कुमार, मनोज कुमार, आशीष गुप्ता, अनिल केसरी, रमाशंकर, प्रेसिडेंट इलेक्ट निर्मल सिंह सहित कई रोटेरियन मौजूद रहे.




.png)
.gif)








0 Comments