बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में गाजीपुर इलेवन का जलवा, बंगाल टीम को 5-0 से हराया ..

मैच की शुरुआत से ही गाजीपुर इलेवन ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और कोलकाता की टीम को कोई मौका नहीं दिया. गाजीपुर इलेवन ने एकतरफा खेल दिखाते हुए 5-0 से शानदार जीत दर्ज की.




                                         




  • बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन दर्शकों में दिखा जबरदस्त उत्साह
  • सोमवार को सिरहा नेपाल और दुर्गापुर पश्चिम बंगाल के बीच होगा मुकाबला

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : ब्रह्मपुर प्रखंड के धरौली गांव स्थित जोगीबीर बाबा खेल मैदान में आयोजित बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर गेंद को किक मारते हुए मैच का विधिवत शुभारंभ किया.

दूसरे दिन का मुकाबला उत्तर प्रदेश की गाजीपुर इलेवन और कोलकाता की कंचनपुर बांकुरा टीम के बीच खेला गया. मैच की शुरुआत से ही गाजीपुर इलेवन ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और कोलकाता की टीम को कोई मौका नहीं दिया. गाजीपुर इलेवन ने एकतरफा खेल दिखाते हुए 5-0 से शानदार जीत दर्ज की. खिलाड़ियों के शानदार तालमेल, तेज पासिंग और सटीक गोल पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं और उत्साह बढ़ाया.

उद्घाटनकर्ता सदन सिंह एवं कांग्रेस नेता अनिरुद्ध सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हर व्यक्ति में कोई न कोई प्रतिभा होती है, चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो या खेल के मैदान में. आवश्यकता है उस प्रतिभा को पहचान कर उचित मंच देने की, जिससे युवा आगे बढ़ सकें.

टूर्नामेंट के व्यवस्थापक रंजीत सिंह उर्फ फुड्डू सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है. खिलाड़ियों, अतिथियों एवं दर्शकों के लिए चाय, नाश्ता और पेयजल की बेहतर व्यवस्था की गई है. उन्होंने जानकारी दी कि सोमवार को तीसरे दिन सिरहा नेपाल और दुर्गापुर पश्चिम बंगाल के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

मुख्य आयोजनकर्ता एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू मनोज सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबू राजमोहन सिंह की जयंती के अवसर पर इस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. आगामी 26 दिसंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. विजेता टीम को 5 लाख रुपये नकद एवं कप, जबकि उपविजेता टीम को 2 लाख 51 हजार रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.

मैच में मुख्य रेफरी की भूमिका मोहम्मद सलाम ने निभाई. सहायक रेफरी के रूप में पटना से आए शशि कुमार सुमन, संतोष पांडेय, पप्पू कुमार सिंह और जनार्दन सिंह मौजूद रहे. उद्घोषक की भूमिका ब्रदर महान, पिंटू कुमार, जितेंद्र कुमार और मनीष उपाध्याय ने निभाई. इस अवसर पर पूर्व सैनिक राजिंदर यादव, उमेश सिंह, चनवथ के पैक्स अध्यक्ष भाई जवान कुशवाहा, राम क्षणिदा यादव, गोपाली सिंह, संजीव सिंह, मोनू सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे.










Post a Comment

0 Comments