इसके बाद जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मनरेगा जैसे अधिकार-आधारित कानून को कमजोर करना सीधे तौर पर गरीब, मजदूर और ग्रामीण जनता के अधिकारों पर हमला है.
- शहर के प्रमुख मार्गों से होकर भगत सिंह पार्क तक शांतिपूर्ण पैदल मार्च, लगे केंद्र सरकार विरोधी नारे
- राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मनरेगा को कमजोर करने के प्रयास पर जताई गहरी चिंता
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश तथा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पत्र के आलोक में शुक्रवार को बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में एक विशाल एवं शांतिपूर्ण आक्रोश पैदल मार्च का आयोजन किया गया. मार्च का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे ने किया. यह आक्रोश मार्च केंद्र की मोदी सरकार द्वारा मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने तथा जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आयोजित किया गया.
आक्रोश मार्च की शुरुआत जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शांतिपूर्ण ढंग से भगत सिंह पार्क पहुंचा. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “मोदी सरकार हाय-हाय” और “केंद्र सरकार इस्तीफा दो” जैसे नारे लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया.
भगत सिंह पार्क पहुंचने पर डॉ. मनोज पांडे ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मनरेगा जैसे अधिकार-आधारित कानून को कमजोर करना सीधे तौर पर गरीब, मजदूर और ग्रामीण जनता के अधिकारों पर हमला है.
जनसंवाद कार्यक्रम के उपरांत जिला प्रशासन के माध्यम से भारत की माननीया राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को निरस्त अथवा कमजोर करने के लिए लाए जा रहे प्रस्तावित विधेयक पर गहरी चिंता व्यक्त की गई.
ज्ञापन में कहा गया कि मनरेगा ग्रामीण नागरिकों को 100 दिनों के रोजगार का कानूनी अधिकार देता है, जबकि प्रस्तावित विधेयक इस अधिकार को समाप्त कर इसे केंद्र-नियंत्रित योजना में बदलने का प्रयास है. साथ ही अधिनियम से महात्मा गांधी का नाम हटाना राष्ट्रपिता की विरासत, श्रम की गरिमा और सामाजिक न्याय के मूल्यों के साथ विश्वासघात है. कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि नया विधेयक मजदूरी के वित्तीय दायित्व से केंद्र सरकार को पीछे हटाने का प्रयास है, जिससे राज्यों और ग्रामीण जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा.
डॉ. मनोज पांडे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. जनहित के मुद्दों पर पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपना समय, ऊर्जा और बलिदान देने को तैयार है. आगे की रणनीति आम जनता से संवाद कर तय की जाएगी.
इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस संगठन सृजन के प्रभारी भरत शंकर जोशी, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष संजय कुमार पांडे, भोला ओझा, डॉ. सत्येंद्र ओझा, रोहित उपाध्याय, संजय कुमार दुबे उर्फ पप्पू दुबे, वीरेंद्र राम, युवा कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय, सुरेश जायसवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मला देवी, भृगुनाथ तिवारी, त्रिलोकी नाथ मिश्रा, सुनील पांडे, रूनी देवी, त्रिजोगी नारायण मिश्रा, अकबरी, कुमकुम देवी, महेंद्र चौबे, राजू यादव, आपसा परवीन, आबिदा खातून, आशा देवी, पिंकी कुमारी, शबनम बेगम सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और आम नागरिक मौजूद रहे.





.png)
.gif)







0 Comments