पहले दिन पुराना भोजपुर और सिवान की टीम के बीच मुकाबला खेला गया. कड़े संघर्ष वाले इस मैच में सिवान की टीम ने पुराना भोजपुर को 1-0 से पराजित किया. मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया.
- बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेला जाएगा हाई-वोल्टेज मैच
- पहले दिन सिवान की टीम ने पुराना भोजपुर को 1-0 से हराकर बनाई बढ़त
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड के धारौली गांव स्थित जोगीबीर बाबा खेल मैदान में आयोजित बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज खेलप्रेमियों को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा. आज का मैच कंचनपुर बकुरा कोलकाता और गाजीपुर XI उत्तर प्रदेश के बीच खेला जाएगा, जिसे लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखा जा रहा है. दोनों टीमें अपनी मजबूत खेल रणनीति और अनुभवी खिलाड़ियों के दम पर मैदान में उतरेंगी, ऐसे में मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.
इससे पहले शनिवार को टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था. उद्घाटन समारोह में शाहपुर विधायक राकेश विश्वेश्वर ओझा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. वहीं डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट संतोष कुमार और डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और मैदान में किक मारकर विधिवत रूप से टूर्नामेंट का शुभारंभ किया.
टूर्नामेंट के पहले दिन पुराना भोजपुर और सिवान की टीम के बीच मुकाबला खेला गया. कड़े संघर्ष वाले इस मैच में सिवान की टीम ने पुराना भोजपुर को 1-0 से पराजित किया. मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, जिसे देखकर दर्शक दीर्घा में मौजूद खेलप्रेमी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते नजर आए.
मुख्य आयोजक, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू मनोज सिंह के छोटे भाई और डुमरांव विधायक राहुल सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबू राजमोहन सिंह की जयंती के अवसर पर इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. उन्होंने जानकारी दी कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आगामी 26 दिसंबर को खेला जाएगा. वहीं टूर्नामेंट के व्यवस्थापक रंजीत सिंह उर्फ फुड्डू सिंह ने बताया कि विजेता टीम को 5 लाख रुपये नकद और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 2 लाख 51 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा.





.png)
.gif)







0 Comments