कुछ ऐसे लोग हैं जो संक्रमण की भयावहता को नहीं समझ पा रहे हैं और सड़क पर मटरगश्ती करने निकल जा रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन से प्राप्त निर्देशों की भी अनदेखी कर दे रहे हैं और वायरस के संक्रमण के प्रसार को फैलाने मेंं सहयोगी बन रहे हैं.
![]() |
नया भोजपुर इलाके का निरीक्षण करते डीएम-एसपी |
- कंटेनमेंट ज़ोन में लोगों की आवाजाही पर है प्रतिबंध
- नियम का उल्लंघन करने वालों में युवा से लेकर वृद्ध तक हैं शामिल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के हॉटस्पॉट बन चुके नया भोजपुर इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है. बाहरी लोगों का आना-जाना पूरा प्रतिबंधित है. लोग करोड़ों संक्रमण की भयावहता को देखते हुए घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं बावजूद इसके कुछ ऐसे लोग हैं जो संक्रमण की भयावहता को नहीं समझ पा रहे हैं और सड़क पर मटरगश्ती करने निकल जा रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन से प्राप्त निर्देशों की भी अनदेखी कर दे रहे हैं और वायरस के संक्रमण के प्रसार को फैलाने मेंं सहयोगी बन रहे हैं. परंतु इन लोगों को जिला प्रशासन के द्वारा कोई राहत नहीं मिलने वाली ऐसे ही कुल 11 लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया. यह सभी लोग कंटेनमेंट जोन में मटरगश्ती कर रहे थे.
जो लोग जेल भेजे गए हैं उनमें 18 वर्ष के युवक से लेकर 60 वर्ष के व्यक्ति तक शामिल हैं. बताया जा रहा है कि सभी को नया भोजपुर के विभिन्न इलाकों से पकड़ा गया है उधर पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
0 Comments