कहा कि, अपने घर परिवार को छोड़कर सुनसान सड़कों पर जन सेवा के लिए खड़े पुलिसकर्मियों तथा अस्पताल में लगातार कोरोना से लड़ रहे चिकित्सकों के लिए यह सम्मान भी कम है.
![]() |
| सिविल सर्जन का सम्मान करते साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक |
- साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा किया गया सम्मान
- बक्सर तथा डुमरांव के विभिन्न चौक-चौराहों पर खड़े पुलिसकर्मियों पर बरसाएं फूल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वैश्विक महामारी कोरोना को भगाने की जंग में स्वयं तथा परिवार की परवाह किए बिना दायित्व निर्वहन कर रहे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों तथा सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों का साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा सम्मान किया गया. यह सम्मान उनके उत्साहवर्धन तथा उनके समाज के लिए किए जा रहे कार्यों के मद्देनजर किया गया. मौके पर फाउंडेशन के निदेशक द्वारा पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया गया.
![]() |
| पुलिस कर्मी का सम्मान करने के पश्चात संस्था के सचिव |
दरअसल, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के कारण पुलिस व स्वास्थ्यकर्मी दिन रात कर्तव्य का निर्वहन कर देश को इस संकटकाल से बाहर निकालने के प्रयास में लगे हुए हैं. ऐसे में इन कर्मवीरों के सम्मान के लिए साबित खिदमत फाउंडेशन संस्था के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम एवं सचिव साबित रोहतासवी ने डुमराँव से बक्सर के बीच विभिन्न चौक-चौराहों पर कर्मवीरों के सम्मान में उनके ऊपर पुष्प वर्षा के साथ में ही उनकी हौसला अफजाई के लिए अपने नज़्म सुनाई.
जिन लोगों का सम्मान किया गया उसमें सिविल सर्जन डॉ उषा किरण वर्मा तथा कई पुलिसकर्मी भी शामिल थे. मौके पर संस्था के निदेशक ने बताया कि समाज के लिए दिन-रात कार्य कर रहे लोगों का सम्मान कर संस्था खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है. वहीं, सचिव ने कहा कि, अपने घर परिवार को छोड़कर सुनसान सड़कों पर जन सेवा के लिए खड़े पुलिसकर्मियों तथा अस्पताल में लगातार कोरोना से लड़ रहे चिकित्सकों के लिए यह सम्मान भी कम है. उन्होंने बताया कि, कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ख्याल रखा गया.











0 Comments