इसके पूर्व सम्मान समारोह में बोलते हुए अनुमंडल कर्मियों ने सुरेंद्र सिंह के योगदान तथा उनके सफल कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि, वह अपने कार्यकाल में अपने कर्तव्य से कभी विमुख नहीं हुए. उनका कार्यकाल के लोगों के लिए भी प्रेरणा है.
- सहकर्मियों ने कार्यकाल को बताया अनुकरणीय
- कहा, सेवा के लिए सदैव थे समर्पित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अनुमंडल कार्यालय बक्सर में पदस्थापित अनुसेवक सुरेंद्र सिंह गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए. सेवानिवृत्ति के पश्चात उनके सम्मान में अनुमंडल कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा अनुमंडल कर्मियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी. तत्पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी के सरकारी वाहन से श्री सिंह को ससम्मान उनके घर तक पहुंचाया गया. एसडीएम के द्वारा दिए गए सम्मान से सेवानिवृत्त अनुसेवक भाव-विह्वल हो गए. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी तथा अन्य सहकर्मियों का आभार जताया.
इसके पूर्व सम्मान समारोह में बोलते हुए अनुमंडल कर्मियों ने सुरेंद्र सिंह के योगदान तथा उनके सफल कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि, वह अपने कार्यकाल में अपने कर्तव्य से कभी विमुख नहीं हुए. उनका कार्यकाल के लोगों के लिए भी प्रेरणा है. इस दौरान नाज़िर संतोष सिंह, प्रधान लिपिक लाल बाबू प्रसाद, स्टेनो गिरीश कुमार, बालाजी, लिपिक प्रेम कुमार, पेशकार राजीव रंजन, लिपिक संजय कुमार समेत तमाम कर्मी मौजूद रहे.
0 Comments