चार संक्रमितों ने कोरोना को हराया, घटे एक्टिव मामले, हुए 35 ..

बक्सर में अब तक कुल 40 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे. जिनमें एक मरीज के स्वस्थ होने के साथ यह संख्या 39 हो गई थी. लेकिन अब चार नए संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले केवल 35 रह गए हैं.

-  स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई जानकारी
- 1 दिन में सर्वाधिक चार लोगों ने हासिल की कोरोना वायरस पर जीत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले वासियों के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार सरकार के स्वास्थ विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि, बक्सर के चार और नए कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए हैं. इस प्रकार कोरोना संक्रमण को हरा चुके मरीजों की संख्या 5 हो गई है. बता दें कि, बक्सर में अब तक कुल 40 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे. जिनमें एक मरीज के स्वस्थ होने के साथ यह संख्या 39 हो गई थी. लेकिन अब चार नए संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले केवल 35 रह गए हैं.

बताया जा रहा है कि जो नए लोग कोरोना वायरस को हराकर संक्रमण से बाहर निकले हैं उन सभी में एक ही समानता है कि, सभी ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया है. जिससे उन्हें यह सफलता मिली है.














Post a Comment

0 Comments