कोरोना संकट ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता, डीएम-एसपी के साथ 24 घंटे ऑन ड्यूटी हैं सभी ..

जिले के तमाम पदाधिकारी एवं पुलिस पुलिसकर्मी तथा स्वास्थ्य कर्मी दिन रात कार्य कर रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के कंटेनमेंट जोन के रूप में तब्दील हो चुके नया भोजपुर में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सुबह-सुबह साढ़े सात बजे ही निरीक्षण किया गया.

- सुबह-सवेरे ही कंटेनमेंट जोन के निरीक्षण के लिए पहुंचे डीएम-एसपी
- अधिकारियों के साथ बैठक कर जाना संक्रमण के विरुद्ध कार्यों की स्थिति

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते प्रसार ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.  जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के साथ-साथ जिले के तमाम पदाधिकारी एवं पुलिस पुलिसकर्मी तथा स्वास्थ्य कर्मी दिन रात कार्य कर रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के कंटेनमेंट जोन के रूप में तब्दील हो चुके नया भोजपुर में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सुबह-सुबह साढ़े सात बजे ही निरीक्षण किया गया.

लगभग तीन घंटे के भ्रमण के दौरान डीएम-एसपी ने सारी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया सारी व्यवस्थाओं को सुचारू ढंग से चलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा किसी भी स्थिति में यहां से कोई बाहर ना जाने पाए और ना कोई बगैर प्रशासन की अनुमति के आ सके. प्रशासन के द्वारा जीवनोपयोगी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया. 

वहीं, जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने हेतु बनाए गए विभिन्न कोषांग के प्रभारी पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई. डीएम ने बारी-बारी से सभी कोषांग ओं के प्रभारियों से अभी तक किए गए कार्यों के बारे में जानकारी ली. बैठक में आरक्षी अधीक्षक समेत जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. जिलाधिकारी ने कहा कि, बक्सर में 5 नए संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद जहां कुल संख्या 25 हो गई है वहीं, 200 से ज्यादा लोगों की टेस्ट के लिए स्वाब को पटना भेजा गया है.














Post a Comment

0 Comments