अकीदतमंदों की इबादत में मददगार बने साबित ..

लॉक डाउन हो जाने के कारण उनके पास इफ़्तार तक के इंतजाम नहीं थे. इसी बीच साबित खिदमत फॉउंडेशन के सचिव साबित रोहतासवी तथा उनकी टीम को इस बात की जानकारी मिली एवं उन्होंने सभी 40 अकीदतमंदों के लिए सारे इंतज़ाम किए गए. 

- साबित ख़िदमत फॉउंडेशन ने की जरूरतमंदों की मदद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन के दौरान शुरू हुए माहे रमजान में अकीदतमंदों द्वारा अल्लाह की इबादत शुरू कर दी गई है. बक्सर में कई मुस्लिम धर्मावलंबी एक साथ दिन भर रोजा रख अल्लाह से कोरोना संकट से मुक्ति दिलाने की दुआ कर रहे हैं. हालांकि, लॉक डाउन के दौरान अपने घर द्वार से दूर बक्सर में फंसे कुछ मुस्लिम धर्मावलंबियों को संकट काल में मदद की दरकार थी. ऐसे में साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा उन्हें मदद पहुंचा कर इबादत को पूरा कराया गया.

दरअसल कृषि उत्पाद बनाने वाली एक कंपनी में कार्य करने वाले तकरीबन 30-40 लोग रमजान के पाक महीने में अल्लाह की इबादत के लिए रोजा रखे हुए थे. हालांकि, लॉक डाउन हो जाने के कारण उनके पास इफ़्तार तक के इंतजाम नहीं थे. इसी बीच साबित खिदमत फॉउंडेशन के सचिव साबित रोहतासवी तथा उनकी टीम को इस बात की जानकारी मिली एवं उन्होंने सभी 40 अकीदतमंदों के लिए सारे इंतज़ाम किए गए. 

साबित रोहतासवी ने कहा कि फाउंडेशन जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है ऐसे में उन्हें जानकारी मिली कि, 40 अकीदतमंदों को माहे रमजान में मदद की जरूरत है जिसके बाद उन्होंने उनको पूरे लॉक डाउन के दौरान मदद का आश्वासन दिया और मदद की पहली खेप पहुंचा दी. उन्होंने कहा कि, अल्लाह की इबादत में किसी प्रकार की कमी किसी को नहीं होने दी जाएगी. इसके अतिरिक्त जिन परिवारों को साबित खिदमत फाउंडेशन ने गोद लिया था उन्हें भी मदद पहुंचाई जाती रहेगी.













Post a Comment

0 Comments