परशुराम जयंती पर घर-घर जले श्रद्धा के दीप, कोरोना संकट से मुक्ति की हुई प्राथना ..

ऐसे में ब्राह्मण एकता मंच द्वारा सरकार एवं जिला प्रशासन का समर्थन करते हुए अपने-अपने घरों में रहकर भगवान की जयंती पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर निकलने वाले जुलूस को लॉक डाउन के कारण स्थगित किया गया. 

- बक्सर नगर में लोगों ने अपने-अपने घरों से की पूजा अर्चना
- सामाजिक दूरी बनाकर अपने-अपने घरों में जलाए दीप


बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम की जयंती ब्राह्मण एकता मंच द्वारा नगर में बड़े ही धूम धाम से मनाई गई. कोरोना वायरस महामारी के चलते नगर में लॉक डाउन लगा हुआ है. लॉक डाउन होने के कारण समस्त धर्मिक आयोजनों पर रोक लगाई गई है. ऐसे में ब्राह्मण एकता मंच द्वारा सरकार एवं जिला प्रशासन का समर्थन करते हुए अपने-अपने घरों में रहकर भगवान की जयंती पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर निकलने वाले जुलूस को लॉक डाउन के कारण स्थगित किया गया. 

उधर, नगर में भगवान परशुराम जयंती को लेकर नगरवासियो में काफी उत्साह देखने को मिला ब्राह्मण एकता मंच के लोगो ने अपने-अपने घर पर समाजिक दूरी बना भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की. सभी के द्वारा भगवान परशुराम से देश पर आई विकट परिस्थिति को नष्ट करने की प्रार्थना की गई. मंच के मीडिया प्रभारी राघव पाण्डेय ने बताया कि भगवान परशुराम जी की जयंती के उपलक्ष में शनिवार रात्रि 8:21 बजे सभी ब्राह्मण समाज के लोग अपने-अपने घरों में ग्यारह दीप प्रज्वलित कर भगवान परशुराम की आराधना किया की. इस तरह के आयोजन को सफल बनाने में मार्गदर्शक अजय चौबे, जिला संयोजक अनिल पाण्डेय, महासचिव मुनमुन पाठक, सत्यम पाण्डेय, पंकज उपाध्याय, मुकुंद सनातन, राहुल चौबे आदि का विशेष योगदान रहा. सभी ने जहां अपने अपने घरों से पूजा-अर्चना की वहीं लोगों की भी इसके लिए प्रेरित किया.















Post a Comment

0 Comments