रक्तदान कर करें लॉक डाउन के खाली समय का बेहतरीन उपयोग : रेडक्रॉस

रक्त अधिकोष में रक्त की उपलब्धता फ़िलवक्त कम हो गई है. विभिन्न रक्त समूह के रक्त या तो नहीं हैं या फिर खत्म होने वाले हैं. ऐसे में लोगों तथा सामाजिक संस्थाओं को चाहिए कि वह रक्तदान को आगे आएं. 

- रेड क्रॉस के चेयरमैन व सचिव ने लोगों से किया अनुरोध
- कहा, आवश्यकता पड़ने पर बेहद उपयोगी सिद्ध होता है रक्त

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ आशुतोष कुमार सिंह एवं सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने प्रेस बयान जारी कर लोगों से अपील की है कि, वह लॉक डाउन के दौरान रक्तदान के कार्यक्रम को स्थगित ना करें बल्कि, नियमित रूप से रक्तदान का कार्यक्रम चलाते रहें.

दोनों पदाधिकारियों  ने कहा कि, रक्तदान करने से जहां कई अनमोल जिंदगियों को बचाया जा सकता है वहीं, लॉक डाउन के इस खाली समय  में समाज सेवा की एक बेहतर मुहिम भी शुरू की जा सकती है.

उन्होंने बताया कि लॉक डाउन हो जाने के कारण रक्त अधिकोष में रक्त की उपलब्धता फ़िलवक्त कम हो गई है. विभिन्न रक्त समूह के रक्त या तो नहीं हैं या फिर खत्म होने वाले हैं. ऐसे में लोगों तथा सामाजिक संस्थाओं को चाहिए कि वह रक्तदान को आगे आएं. हालांकि, रक्तदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाए. 

उन्होंने बताया कि, इसके अतिरिक्त अगर कोई संस्था या चाहे कि, रक्तदान उनके परिसर में हो तो रक्त अधिकोष की तरफ से यह व्यवस्था भी कराई जा सकती है. रक्त अधिकोष के द्वारा रक्त संग्रहित कराते हुए उसे सुरक्षित रखने का कार्य किया जाएगा.














Post a Comment

0 Comments