कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद उसे जिला प्रशासन के द्वारा नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां रविवार को उसकी चौथी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे वहां से डिस्चार्ज कर दिया गया.
- चिकित्सक ने कहा, हिम्मत रखें तो डर कर भागेगा कोरोना
- चौथी बार जाँच की रिपोर्ट आयी निगेटिव.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच जिलेवासियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. नया भोजपुर के रहने वाले युवक ने कोरोना वायरस को हराकर एक बार फिर जिंदगी की जंग जीत ली है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक युवक के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद उसे जिला प्रशासन के द्वारा नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां रविवार को उसकी चौथी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे वहां से डिस्चार्ज कर दिया गया.इस प्रकार जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर अब 24 हो गई है.
चिकित्सक डॉ. दिलशाद आलम बताते हैं कि, कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि, लोग हौसला बनाए रखें तथा नकारात्मकता को पास नहीं फटकने दें. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, नियमित रूप से मास्क पहनते हुए साफ-सफाई का भी ध्यान रखा जाए तभी कोरोना को हराया जा सकता है.
0 Comments