अब तक 570 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव, साढ़े 29 हज़ार अप्रवासी मजदूरों को मिली सहायता राशि

इस योजना के तहत जिले के कुल 29,633 लोगों के खाते में अब तक एक 1 हज़ार रुपये की राशि हस्तांतरित कर दी गई है. वहीं, सहायता राशि भेजने के लिए जारी किए गए एप्लीकेशन से राशि की मांग लगातार की जा रही है.

- सूचना सह जनसम्पर्क पदाधिकारी ने दी जानकारी
- बताया, प्रवासी मजदूरों के खाते में हस्तांतरित हुई सहायता राशि

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि, रविवार को संध्या 4 बजे तक के रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक कुल 762 व्यक्तियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जिनमें से कुल 595 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है. इनमें से कुल 25 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे वहीं, 570 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई. भेजे गए सैंपल में 167 व्यक्तियों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

वहीं उन्होंने यह भी बताया कि, कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉक डाउन की स्थिति में मुख्यमंत्री सहायता राशि के रूप कामगार, मजदूरों तथा अप्रवासी बिहार निवासियों को प्रति व्यक्ति 1000 रुपये की सहायता राशि उनके खाते में भी जानी है. जो दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. इस योजना के तहत जिले के कुल 29,633 लोगों के खाते में अब तक एक 1 हज़ार रुपये की राशि हस्तांतरित कर दी गई है. वहीं, सहायता राशि भेजने के लिए जारी किए गए एप्लीकेशन से राशि की मांग लगातार की जा रही है.














Post a Comment

0 Comments