आपात स्थिति में गरीब परिवारों को सहायता पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है. इसी मकसद को पूरा करने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्य में लापरवाही अथवा कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने का संकेत भी जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया.
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा अधिकारियों से मुखातिब हुए जिला पदाधिकारी
- क्वॉरेंटाइन केंद्रों की व्यवस्था बेहतर रखने के भी दिए निर्देश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला पदाधिकारी अमन समीर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी मार्केटिंग ऑफिसर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव के साथ बैठक कर नए राशन कार्ड बनाने पुराने राशन कार्ड में सुधार तथा गैर राशनकार्ड धारियों के बैंक खाते को आधार संख्या से जोड़ने हेतु चलाए जा रहे अभियान की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि, आपात स्थिति में गरीब परिवारों को सहायता पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है. इसी मकसद को पूरा करने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्य में लापरवाही अथवा कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने का संकेत भी जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया.
डीएम ने कहा कि, नया राशन कार्ड बनाने हेतु जीविका दीदियों के द्वारा सर्वे का काम कराया जा रहा है. ऐसे में डीएम ने जीविका के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि, वह सभी जीविका दीदियों को यह स्पष्ट कर दें कि, सर्वे का काम पूरी निष्पक्षता के साथ हो. किसी भी हाल में वास्तविक रूप से लाभ पाने की अहर्ता पूरा करने वाला परिवार सर्वे के दौरान छूट ना पाए. सक्षम व समृद्ध परिवार के लोगों का नाम सर्वे में नहीं देना है.
सीमाओं पर लॉक डाउन का अनुपालन कराने के लिए दिए निर्देश:
लॉक डाउन के संदर्भ में डीएम ने निर्देश दिया कि, जिले के सीमा पर तैनात दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी कोआर्डिनेटर एवं पुलिस बल पूरी तरह चौकस रहे. प्रतिदिन सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सीमा पर लगे बैरिकेडिंग का निरीक्षण स्वयं करें अन्य राज्यों अथवा जिलों से प्रवेश करने वाले लोगों को पंचायत क्वॉरेंटाइन में ही रखा जाना है. इसके लिए पंचायत क्वॉरेंटाइन केंद्रों में पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. कोरोना आपातकाल में अन्य राज्य तथा जिलों से आने वाले लोगों को 14 दिन पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रहने के बाद ही छोड़ा जाना है. इसके लिए वहां आवश्यक वस्तुओं के किट एवं दैनिक उपयोग में आने वाले कपड़े और बर्तन भी दिए जाने हैं. साथ ही सुबह का नाश्ता एवं दिन व रात के भोजन के साथ दूध की भी व्यवस्था क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर की जानी है. इन केंद्रों में रहने वाले व्यक्तियों की चिकित्सकीय जांच भी समय-समय पर की जाएगी. जिलाधिकारी ने बताया कि, अभी कुल 40 पंचायतों में कुल 196 व्यक्ति रहे हैं. बैठक में उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार, जिला सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एसएफसी प्रबंधक एवं जीविका के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments