बताया कि, आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस की वजह से परेशान है जिसे चीनी वायरस भी कहा जा रहा है क्योंकि चीन में इसकी उत्पत्ति हुई है. इतना ही नहीं हम अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं. लोग अपनी नौकरियां और व्यवसायों को खोने के कारण भी पीड़ित हैं.
- राष्ट्रीय परिषद सदस्य उषा दुबे ने प्रेस बयान जारी कर दी जानकारी
- बताया लॉक डाउन खत्म होने के बाद भी लगातार करते रहेंगे स्वदेशी अपनाने की अपील
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठन स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद सदस्य उषा दूबे समेत हजारों कार्यकर्ताओं ने चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प लिया है.
इस बाबत जारी प्रेस बयान में नेत्री ने बताया कि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक कश्मीरी लाल ने बिहार के सभी जिलों के संयोजक एवं पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा यह बताया कि, सभी एक साथ मिलकर 25 अप्रैल 2020 को स्वदेशी संकल्प दिवस के रूप में मनाएंगे. उनके आह्वान पर शनिवार को संध्या 6:30 से 6:40 के बीच अपने अपने घरों में स्वदेशी दीप जलाए गए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संगठन स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं बक्सर जिला संयोजक उषा दूबे ने भी दत्तोपंत ठेंगड़ी का स्मरण किया और साथ ही सभी लोगों ने मिलकर यह संकल्प लिया कि, चीनी उत्पादों का बहिष्कार करेंगे.
उषा दूबे ने बताया कि, आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस की वजह से परेशान है जिसे चीनी वायरस भी कहा जा रहा है क्योंकि चीन में इसकी उत्पत्ति हुई है. इतना ही नहीं हम अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं. लोग अपनी नौकरियां और व्यवसायों को खोने के कारण भी पीड़ित है और सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं जिससे दुनिया की सभी अर्थव्यवस्थाओं को भारी नुकसान हो रहा है. भारत प्रतिज्ञा लेगा कि, तालाबंदी के दौरान और उसको हटाए जाने के बाद भी चीनी उत्पादों का बहिष्कार जारी रखकर भारतीय उत्पादों को खरीदेंगे तथा भारतीय उद्योगों को प्रोत्साहित करने की दिशा में काम करेंगे. साथ ही साथ लोगों को चीनी उत्पादों को खरीदने से परहेज करने और घरेलू वस्तुओं और सेवाओं का समर्थन करने की अपील भी की जाएगी.
उन्होंने कहा कि, आज छत्रपति शिवाजी महाराज एवं भगवान परशुराम को भी याद कर उन्हें दीपांजलि समर्पित की गई. लॉक डाउन होने की वजह से सभी ने अपने घरों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया था.
0 Comments