इसके साथ ही लोगों के मन में इंसान के प्रति प्रेम का भाव मानवीय संवेदनाएं तथा भेदभाव रहित न्याय के लिए भगवान परशुराम सबको आशीर्वाद और प्रेरणा दें इसकी भी कामना की गई.
- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता विनोधर ओझा ने स्वजनों के साथ मनाई परशुराम जयंती
- कोरोना वायरस संकट तथा आर्थिक मंदी से मुक्ति की कामना
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्ल पक्ष अक्षय तृतीया के मौके पर रविवार को कोरोना रूपी महामारी एवं लॉक डाउन के वजह से सामाजिक दूरी रखते हुए भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता विनोधर ओझा के आवास पर मनाई गई.
इस दौरान श्री ओझा ने बताया कि, भगवान परशुराम जो चारों वेदों के ज्ञाता तथा शास्त्र के महा ज्ञानी थे. उनकी जयंती पर सरकार द्वारा मिले निर्देशों को ध्यान में रखते हुए घरों पर ही धूप दीप और नैवेद्य उनकी पूजा की गई. उन्होंने कहा कि, आज अक्षय तृतीया तिथि सभी अन्नदाताओं सहित सभी लोगों के लिए मंगल के साथ धन-धान्य समृद्धि के साथ स्वस्थ काया प्रदान करें यही कामना है. इसके साथ ही लोगों के मन में इंसान के प्रति प्रेम का भाव मानवीय संवेदनाएं तथा भेदभाव रहित न्याय के लिए भगवान परशुराम सबको आशीर्वाद और प्रेरणा दें इसकी भी कामना की गई.
उन्होंने बताया कि, भगवान से प्रार्थना करने वालों में विश्वेश्वर पांडेय, पंडित सत्येंद्र उपाध्याय, मनीष चौबे, बड़े लाल मिश्र और घर के सदस्य ज्ञानप्रकाश, विकास कुमार तथा स्वयं प्रकाश उपस्थित थे. सभी ने देश को कोरोना वायरस और मंदी के बाद उत्पन्न होने वाली भयंकर त्रासदी से मुक्ति की प्रार्थना की.
0 Comments