डीजीपी की आश्चर्य में डालने वाली इस अदा के सभी कायल हैं. पुलिसकर्मी बताते हैं कि, डीजीपी के इस तरह से हर एक पुलिसकर्मी का ख्याल रखे जाने से कर्तव्य के प्रति उनका उत्साह और बढ़ जाता है. जब कभी डीजीपी का फोन किसी पुलिसकर्मी के पास जाता है तो उन्हें ऐसा लगता है जैसे उनके किसी अभिभावक ने उन्हें फोन किया हो.
- लगातार पुलिसकर्मियों के संपर्क में बने रह रहे हैं महानिदेशक
- डीजीपी का फोन आने से उत्साहित हैं साथी पुलिसकर्मी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन के दौरान जहां पुलिसकर्मी कर्तव्य पथ पर अडिग रहते हुए लगातार जन सेवा के लिए सड़कों पर तैनात हैं. वहीं, बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय भी अपने इन पुलिसकर्मियों को एक परिवार मानते हुए लगातार उनके संपर्क में बने रह रहे हैं तथा कई अवसरों पर उनका उत्साहवर्धन करते भी नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों एक अधिकारी के द्वारा एक चौकीदार को अपमानित किए जाने पर डीजीपी की कड़ी प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट हो गया था कि अपने क्लिप्पी भी पुलिसकर्मी का अपमान वह बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं.
वहीं, दूसरी तरफ अपने पुलिसकर्मी साथियों की हौसला अफजाई के लिए भी वह लगातार उनके संपर्क में भी बने रह रहे हैं. वह स्वयं पुलिस कर्मियों को फोन कर उनका हालचाल पूछ रहे हैं. अब तक दर्जनों पुलिसकर्मियों को उन्होंने स्वयं फोन कर उनका हालचाल लिया तथा उनका उत्साह बढ़ाया. डीजीपी की आश्चर्य में डालने वाली इस अदा के सभी कायल हैं. पुलिसकर्मी बताते हैं कि, डीजीपी के इस तरह से हर एक पुलिसकर्मी का ख्याल रखे जाने से कर्तव्य के प्रति उनका उत्साह और बढ़ जाता है. जब कभी डीजीपी का फोन किसी पुलिसकर्मी के पास जाता है तो उन्हें ऐसा लगता है जैसे उनके किसी अभिभावक ने उन्हें फोन किया हो.
इसी क्रम में गुरुवार को डीजीपी ने अपने गृह जिले बक्सर के इकाई थाने के एक सिपाही राकेश कुमार को फोन लगा दिया और हालचाल लेने लगे. लॉक डाउन में उनकी ड्यूटी आदि के बारे में जानकारी लेने के क्रम में डीजीपी ने राकेश इससे उनके परिवार के बारे में भी जानकारी ली. जब उन्हें पता चला कि, राकेश के पिता नहीं है और बहन की शादी नहीं हो सकी है तो उन्होंने राकेश से यह कहा कि, वह उनकी बहन की शादी में पूरी मदद करेंगे और तत्पश्चात राकेश की भी शादी करवाएंगे. इसके अतिरिक्त उन्होंने सिपाही से कभी भी कोई समस्या होने पर तुरंत उन्हें सूचित करने की बात कही. बातचीत के दौरान पुलिस महानिदेशक ने थाने के अन्य सहकर्मियों तथा रहन-सहन और भोजन इत्यादि के संदर्भ में भी जानकारी ली. डीजीपी के फोन के बाद पुलिसकर्मी अब बुलंद हौसलों के साथ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.
सुनिए क्या कहा डीजीपी ने:
0 Comments