जयपुर गाँव में खेतों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार में घर्षण के निकली चिंगारी से खेतों में खड़ी फसल में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने करीब 100 बीघा से ज्यादा के खेत में खड़ी फसल को अपनी आगोश में ले लिया.
- इटाढ़ी प्रखंड के जयपुर में बिजली के तारों से निकली थी चिंगारी
- 100 बीघे से ज्यादा की खेतों की फसल जल कर हुई राख
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी प्रखंड के जयपुर गांव में सैकड़ों बीघे की फसल में आग लग जाने से तकरीबन 15 से 20 किसानों को काफी नुकसान हुआ है.इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर गाँव में खेतों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार में घर्षण के निकली चिंगारी से खेतों में खड़ी फसल में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने करीब 100 बीघा से ज्यादा के खेत में खड़ी फसल को अपनी आगोश में ले लिया.
पूर्व मुखिया राजेंद्र सिंह एवं बसुधर बीडीसी पंकज बसुधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं, घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है तथा अब यह अवलोकन किया जा रहा है कि, वास्तविक रूप से कितने का नुकसान हुआ है.
0 Comments