दोनों को घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया बच्चों की स्थिति अभी चिंताजनक बनी हुई है.
- राजपुर थाना क्षेत्र के कौनौली गाँव का है मामला
- सदर अस्पताल में किया जा रहा है इलाज
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के कौनौली गांव में मिट्टी की दीवार गिरने से 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में स्थानीय निवासी अजीत शर्मा के 5 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार तथा पप्पू कुमार सिंह के 4 वर्षीय पुत्र पवन के नाम शामिल हैं. दोनों को घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया बच्चों की स्थिति अभी चिंताजनक बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि, मंगलवार की रात हुई बारिश के कारण घर की मिट्टी की दीवार गीली हो गई थी. इसी बीच बुधवार की दोपहर जब यह बच्चे दीवार के पास ही खेल रहे थे तभी वह भरभरा कर इनके ऊपर गिर पड़ी जिससे कि, दोनों बुरी तरह घायल हो गए.
0 Comments