पटना में लॉक डाउन की अवस्था में भी जब उनको पता लगा कि, भाजपा नेता को खून की आवश्यकता है तब उन्होंने तुरंत इसपर कार्य करते हुए पटना महानगर के कार्यकर्ताओं के सहयोग से उनके लिये खून की व्यवस्था की.
- पटना के भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने दिखाई तत्परता तो बची जान
- कहा, आगे भी करते रहेंगे जन सेवा का कार्य
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर जिला के भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता को पटना के भाजयुमो के पदाधिकारियों ने रक्त उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाई है. इस बाबत किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुशील राय के मुताबिक जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत सहियार के गाँव के निवासी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता दयाशंकर ठाकुर इन दिनों काफी गंभीर रूप से अस्वस्थ हैं और अभी वो पटना के फोर्ड अस्पताल के आई0सी0यू0 में भर्ती हैं. इसकी जानकारी जब भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व युवाओं के बीच लोकप्रिय नेता संतोष रंजन राय को हुई. पटना में लॉक डाउन की अवस्था में भी जब उनको पता लगा कि, भाजपा नेता को खून की आवश्यकता है तब उन्होंने तुरंत इसपर कार्य करते हुए पटना महानगर के कार्यकर्ताओं के सहयोग से उनके लिये खून की व्यवस्था की. उनकी अपील पर पटना महानगर युवा मोर्चा के संयोजक रोहित ने रक्तदान किया.
पूछे जाने पर संतोष रंजन राय ने कहा कि, इस भीषण वैश्विक महामारी कोरोना के समय हमारा नैतिक धर्म बनता है कि, जब भी जानकारी मिले हमें एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए. इससे बड़ा न कोई धर्म है न सेवा. उन्होंने यह भी कहा कि, भविष्य में भी अगर किसी को जरूरत पड़ेगी और मुझे जानकारी होगी तो मैं अपने ढंग से किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर रहूँगा. यह मेरे जीवन के लिए सौभाग्य की बात है कि, भगवान की कृपा से यह मानव जीवन किसी के काम आ जाए.
0 Comments