उन्होंने बताया कि बरामद सिम कार्ड के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी की मोबाइल फोन किससे संबंधित है तथा किन लोगों से इस फोन के माध्यम से बातचीत की गई है?
- नगर थाने में दर्ज करायी गयी है प्राथमिकी, पुलिस ने शुरु की जांच
- सिम तथा आई एम आई नंबर के माध्यम से खंगाले जा रहे कई राज
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संकट के बीच जेल में भी तमाम एहतियात तो बरते जा ही रहे हैं. साथ ही साथ सुरक्षा संबंधी बातों का भी खासा ध्यान रखा जा रहा है. इसी क्रम में जेल में चलाए गए औचक जांच अभियान में उच्च सुरक्षा कक्षा से नाली में छिपाकर रखे गए दो मोबाइल फोन तथा सिम कार्ड बरामद किए गए.
जानकारी देते हुए कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि, कारा प्रशासन द्वारा उच्च सुरक्षा कक्ष संख्या 2 का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान सघन तलाशी लेने के क्रम में कक्ष टूटी हुई नाली में छुपा कर रखा हुआ एक एंड्राइड तथा एक फीचर फोन बरामद किया गया. फीचर फोन में सिम भी लगा हुआ था. जिसकी सूची बनाकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया कि बरामद सिम कार्ड के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी की मोबाइल फोन किससे संबंधित है तथा किन लोगों से इस फोन के माध्यम से बातचीत की गई है?
बताया जा रहा है कि प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है तथा सिम तथा मोबाइल के आई.एम.आई. नंबर के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.
0 Comments