नया भोजपुर का नाम सुनते ही मरीज को अस्पताल से टरकाया ..

बकौल परिजन महिला की हालत ज्यादा ख़राब थी लेकिन, स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जबरन उनसे रजिस्टर पर हस्ताक्षर करा उन्हें वहां से रवाना कर दिया गया. जिसके बाद वह सारीपुमर के रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां जाकर आसरा लिया

- बिना जाँच के ही भेज दिया वापस, इलाज में भी लापरवाही का आरोप
- नया भोजपुर के रहने वाली बीमार महिला को सदर अस्पताल में कराया गया था भर्ती

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कंटेनमेंट जोन घोषित हो चुके नया भोजपुर को लेकर प्रशासन से लेकर आम लोग तक काफी सतर्क हैं. इस इलाके में आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है. प्रशासन का दावा है कि, लोगों को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं उनके दरवाजे तक पहुंचाई जाएंगी. प्रशासन का दावा कितना सफल है यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन, नया भोजपुर के लोगों को लेकर स्वास्थ्य सतर्कता बरतने की बात सामने आ रही है. हालांकि, यह सतर्कता भी केवल अपनी सुरक्षा तक ही सीमित है.

दरअसल, नया भोजपुर के रहने वाली अस्मिन खातून को अनमैच्योर डिलीवरी संबंधी परेशानियों को लेकर उनके परिजन उन्हें लेकर डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में पहुंचे जहां  से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बाद में परिजनों द्वारा एंबुलेंस  के माध्यम से अस्मिन को बक्सर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. भर्ती कराने के बाद चिकित्सकों द्वारा उनके परिजनों को कुछ दवाएं देकर घर चले जाने की सलाह दी गई. बकौल परिजन महिला की हालत ज्यादा ख़राब थी लेकिन, स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जबरन उनसे रजिस्टर पर हस्ताक्षर करा उन्हें वहां से रवाना कर दिया गया. जिसके बाद वह सारीपुमर के रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां जाकर आसरा लिया बाद में किसी तरह कई लोगों से पैरवी आदि कराकर उनका दाखिला फिर से अस्पताल में लिया गया.

इस संदर्भ में पूछे जाने पर अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत सिंह ने मरीज को अस्पताल से भगाए जाने के बाद से उन्होंने इनकार किया. उन्होंने बताया कि, कंटेनमेंट जोन के लोगों पहले कोविड-19 टेस्ट कराया जाना है जिसके बाद ही आगे की कोई जाँच होगी. एहतियात के तौर पर अन्य आवश्यक दवाएं मरीज को दी गयी हैं.

हालांकि, इन सब बातों के बीच एक महत्वपूर्ण प्रश्न यह सामने आ रहा है कि, कंटेनमेंट ज़ोन के निवासी को बिना कोरोना जांच कराएं अस्पताल से जाने की इजाजत कैसे दी गई और दुर्भाग्यवश यदि यह लोग भी कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं तो सारीमपुर में अपने रिश्तेदार के यहां जाने के बाद अन्य लोगों को भी कोरोना संक्रमित करने की आशंका पर स्वास्थ्य विभाग क्या जवाब देगा?














Post a Comment

0 Comments